24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गिरिडीह में चल रहा लॉटरी का अवैध कारोबार, ऑनलाइन टिकट बेचने वाले दो युवक गिरफ्तार

गिरिडीह में लॉटरी का अवैध कारोबार चल रहा है. ऑनलाइन लॉटरी टिकट बेचने वाले दो युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. दोनों के पास से मोबाइल फोन और ऑनलाइन लॉटरी टिकट से संबंधित स्क्रीन शॉर्ट बरामद हुए हैं.

गिरिडीह, मृणाल सिन्हा : गिरिडीह जिले में लॉटरी के अवैध कारोबार के खिलाफ गिरिडीह एएसपी दीपक कुमार शर्मा के निर्देश पर लगातार कार्रवाई की जा रही है. इसी कड़ी में पुलिस ने बीती रात को गुप्त सूचना के आधार पर नगर थाना क्षेत्र के बस स्टैंड में छापेमारी की और अवैध लॉटरी का कारोबार करने के आरोप में दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार युवकों में मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के पेसराबहियार निवासी शहनवाज अंसारी और शहर के नगीना सिंह रोड का रहने वाला अजय कुमार शर्मा शामिल है. यह दोनों युवक पिछले कई माह से अवैध रूप से ऑनलाइन लॉटरी टिकट बेचने का कारोबार कर रहा था. इन दोनों के पास से पुलिस ने दो मोबाइल फोन और मोबाइल से ऑनलाइन लॉटरी टिकट से संबंधित स्क्रीनशॉट पाया है.

बताया गया कि गिरिडीह में ऑनलाइन लॉटरी टिकट बेचने वाला आरोपी शहरी क्षेत्र में लोगों को कम लागत में अधिक मुनाफा कमाने का लालच देकर अवैध लॉटरी टिकट बेचने का काम करते हैं. उक्त आशय की जानकारी डीएसपी संजय राणा ने दी. डीएसपी राणा ने बताया कि नगर थाना पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि शहर के बस स्टैंड में कुछ युवक मोबाइल से ऑनलाइन लॉटरी टिकट बेचने का कारोबार कर रहे हैं. इसी सूचना के बाद नगर थाना पुलिस की टीम ने बस स्टैंड में छापेमारी कर दो युवकों को गिरफ्तार किया है. पूछताछ करने के बाद उन्हें जेल भेज दिया गया है. उन्होंने बताया कि पुलिस का यह अभियान लगातार जारी रहेगा.

Also Read: Prabhat Khabar Impact: धनबाद के निरसा से नकली लॉटरी टिकट कारोबारी हुए गायब, झरिया में धंधा परवान पर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें