गिरिडीह, मृणाल सिन्हा : नियोजन नीति के विरोध में छात्र संगठनों के द्वारा बुलाये गए झारखंड बंद का असर गिरिडीह में भी देखने को मिल रहा है. सैकड़ों की संख्या में छात्र संगठनों के सदस्य छात्रों के साथ मिलकर सड़क पर उतर कर प्रदर्शन कर रहे हैं. काफी संख्या में छात्र हाथों में तख्तियां लेकर सरकार के द्वारा बनाये गए नियोजन नीति के खिलाफ सड़क पर उतर कर प्रदर्शन कर रहे है.
छात्र शहर के झंडा मैदान के समीप सड़क पर बैठ गए और प्रदर्शन कर रहे है. छात्र गिरिडीह – देवघर मुख्य मार्ग को सरजेसी बोस स्कूल के समीप बैठ कर प्रदर्शन कर रहे है. छात्रों के द्वारा प्रदर्शन किए जाने के कारण सड़को पर दोनो और वाहनों की लंबी कतार लग गयी है. इधर विरोध – प्रदर्शन को लेकर डीएसपी मुख्यालय संजय राणा, नगर थाना प्रभारी आरएन चौधरी सदलबल मौके पर पहुंचे और प्रदर्शन कर रहे छात्रों को समझाने का प्रयास कर रहे हैं.