25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड में Bank of India से लोन लेकर नहीं चुकाने वालों में हड़कंप, एक कस्टमर के जेल जाने के बाद हुए रेस

Jharkhand News : झारखंड के गिरिडीह जिले के बगोदर बैंक ऑफ़ इंडिया की जरमुन्ने शाखा से लोन लेकर नहीं चुकाने पर हुई कार्रवाई के बाद लोन लेने वालों में हड़कंप मचा है. लोन लेकर नहीं चुकाने वाले अब बैंक पहुंचने लगे हैं. पिछले दिनों लोन लेकर नहीं चुकाने पर एक कस्टमर को जेल की हवा खानी पड़ी है.

Jharkhand News : झारखंड के गिरिडीह जिले के बगोदर बैंक ऑफ़ इंडिया की जरमुन्ने शाखा से लोन लेकर नहीं चुकाने पर हुई कार्रवाई के बाद लोन लेने वालों में हड़कंप मचा है. लोन लेकर नहीं चुकाने वाले अब बैंक पहुंचने लगे हैं. आपको बता दें कि पिछले दिनों लोन लेकर नहीं चुकाने पर एक कस्टमर को जेल की हवा खानी पड़ी है. इस बाबत बैंक शाखा प्रबंधक सुनील कुमार ने बताया कि समाचार प्रकाशित होने के बाद इसका सकारात्मक असर दिख रहा है. लोन चुकाने के लिए लोग बैंक पहुंच रहे हैं. लोन चुकाने के लिए उनसे अपील की जा रही है.

30 दिनों का नोटिस

बैंक शाखा प्रबंधक ने बताया कि लोन लिया एक ग्राहक बैंक पहुंचा और ऋण चुकाने की प्रक्रिया शुरू की है. इसके साथ ही अन्य ऋण धारक के द्वारा बैंक को ऋण भुगतान जल्द करने की अपील की जा रही है. उन्होंने बताया कि बैंक से ऋण लिए सभी व्यक्तियों को 30 दिनों का नोटिस भेजा गया है. इसके साथ ही हिदायत भी दी गई है कि 30 दिनों के भीतर लोन की राशि नहीं चुकायी जाती है, तो उन सभी पर सर्टिफिकेट केस दर्ज किया जायेगा. बैंक प्रबंधक के इस फ़रमान से ऋण धारकों की नींद उड़ी हुई है. वो बैंक पहुंच कर ऋण चुकाने की बात कह रहे हैं.

Also Read: झारखंड में बैंक से लोन लेकर नहीं चुकाना पड़ा महंगा, खानी पड़ी जेल की हवा, लोन लेने वालों में हड़कंप

जेल की खानी पड़ी हवा

बताते चलें कि बगोदर बैंक ऑफ इंडिया की जरमुन्ने शाखा से कई लोगों के द्वारा ऋण लिया गया है. इसी में बगोदर के ही मोहम्मद आमिर के द्वारा भी ऋण लिया गया था, जहां ऋण की राशि चार लाख रुपये थी, वहीं इसके अतिरिक्त कोविड काल में अपने व्यवसाय को लेकर एक अलग से लोन लिया गया था. शाखा प्रबंधक श्री कुमार ने बताया कि लोन की राशि पांच लाख तक जा पहुंची थी. लोन चुकाए जाने को लेकर बार-बार अपील की जा रही थी, लेकिन लोन नहीं चुकाया जा रहा था. इसके साथ ही न कोई ब्याज राशि ही जमा की जा रही थी. मार्च 2021 में खाता एनपीए कर दिया गया था. इसके बाद बैंक प्रबंधक के द्वारा बगोदर-सरिया अनुमंडल कोर्ट में शिकायत की गयी थी. इसके बाद कार्रवाई करते हुए बगोदर पुलिस के द्वारा गिरफ्तार कर गिरिडीह जेल भेज दिया गया.

Also Read: Hemant Soren Disqualified: हेमंत सोरेन की विधानसभा की सदस्यता रद्द, निर्वाचन आयोग जारी करेगा अधिसूचना

रिपोर्ट : कुमार गौरव, बगोदर, गिरिडीह

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें