23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand Crime News: झारखंड में जमीन विवाद में दो पक्षों में खूनी संघर्ष, आधा दर्जन लोगों की हालत गंभीर

Jharkhand Crime News: गिरिडीह जिले में जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच खूनी संघर्ष हो गया. घटना में दोनों पक्षों की ओर से जमकर तलवार, फरसा व चाकू और लाठी-डंडे चले हैं. इस घटना में दोनों पक्षों के आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया है.

Jharkhand Crime News: झारखंड के गिरिडीह जिले के मुफस्सिल थाना इलाके के द्वारपहरी गांव में गुरुवार की सुबह जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच खूनी संघर्ष हो गया. घटना में दोनों पक्षों की ओर से जमकर तलवार, फरसा व चाकू और लाठी-डंडे चले हैं. इस घटना में दोनों पक्षों के आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया है, जहां सभी का इलाज चल रहा है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

जमीन विवाद में आपस में भिड़े

गिरिडीह जिले के मुफस्सिल थाना इलाके के द्वारपहरी गांव में जमीन विवाद को लेकर आज गुरुवार को दो पक्ष आपस में भिड़ गये. इस दौरान दोनों पक्षों में खूनी झड़प हो गयी. इसमें आधा दर्जन लोगों की हालत गंभीर है. ये अस्पताल में इलाजरत हैं. घटना के बाद दोनों पक्षों के लोग एक-दूसरे पर मारपीट करने का आरोप लगा रहे हैं. मारपीट की इस घटना में एक पक्ष के जितेंद्र साव, लखन साव और सुरेश साव घायल हुए हैं, जबकि दूसरे पक्ष से भागीरथ साव, भुनेश्वर साव आदि गंभीर रूप से घायल हैं.

Also Read: Jharkhand Breaking News live Updates: गिरिडीह में जमीन विवाद में दो पक्षों में झड़प, आधा दर्जन लोग गंभीर

जांच में जुटी पुलिस

बताया जा रहा है कि झारखंड के गिरिडीह जिले में दोनों पक्षों के बीच पूर्व से ही जमीन के बंटवारे को लेकर विवाद चला आ रहा था. गुरुवार की सुबह दोनों पक्षों के बीच खूनी संघर्ष हो गया. तलवार, फरसा व चाकू और लाठी-डंडे चलने से दोनों पक्षों के लोग गंभीर रूप से घायल हो गये हैं. इन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. दोनों पक्ष एक-दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं. इधर, इस पूरे मामले की पुलिस छानबीन करने में जुटी हुई है.

Also Read: Jharkhand Crime News: झारखंड में मजदूर की पत्थर से कूचकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस

रिपोर्ट: मृणाल कुमार

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें