26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand Crime News : झारखंड में जावेद मर्डर केस के 2 आरोपी महाराष्ट्र से अरेस्ट, बिहार से ये है कनेक्शन

Jharkhand Crime News : गिरिडीह जिले के पचंबा थाना इलाके के आजाद नगर भण्डारीडीह में जावेद नामक युवक की हत्या में शामिल दो अपराधियों को पुलिस ने महाराष्ट्र से गिरफ्तार किया है. इनमें बिहार के फुलवारी सरीफ पटना निवासी मो तौफीक अंसारी और नगर थाना इलाके के गद्दी मुहल्ला निवासी शाकिब हुसैन शामिल हैं.

Jharkhand Crime News : गिरिडीह जिले के पचंबा थाना इलाके के आजाद नगर भण्डारीडीह में बीते 24 अगस्त को जावेद नामक युवक की हत्या में शामिल दो अपराधियों को पुलिस ने महाराष्ट्र से गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधियों में बिहार के फुलवारी सरीफ पटना निवासी मो तौफीक अंसारी और नगर थाना इलाके के गद्दी मुहल्ला निवासी शाकिब हुसैन शामिल हैं. आपको बता दें कि 14 अगस्त को भण्डारीडीह आजाद नगर के रहने वाले जावेद की हत्या तीन अपराधियों के द्वारा चाकू से वार कर की गयी थी. इस मामले में एसपी अमित रेणु ने प्रेसवार्ता कर बताया कि जावेद हत्याकांड में शामिल दो अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. अन्य एक की गिरफ्तारी को लेकर छापामारी की जा रही है. जल्द उसे भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

बाइक व खून से सनी लाठी बरामद

गिरिडीह के पचंबा थाना इलाके के आजाद नगर भण्डारीडीह में जावेद नामक युवक की हत्या में शामिल दो अपराधियों को गिरफ्तार करने में पुलिस ने सफलता हासिल की है. इन दो अपराधियों को पुलिस ने महाराष्ट्र से गिरफ्तार किया है, जबकि एक अन्य अपराधी की तलाश जारी है. उसकी गिरफ्तारी को लेकर छापामारी की जा रही है. गिरफ्तार अपराधियों की निशानदेही पर पुलिस ने बाइक व खून से सनी लाठी बरामद कर ली है.

Also Read: झारखंड में नक्सलियों की साजिश नाकाम, Search Operation में पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, IED बम बरामद

बिहार के अपराधी महाराष्ट्र से गिरफ्तार

जावेद हत्याकांड में गिरफ्तार अपराधियों में बिहार के फुलवारी शरीफ पटना निवासी मो तौफीक अंसारी और नगर थाना इलाके के गद्दी मुहल्ला निवासी शाकिब हुसैन शामिल हैं. पिछले 14 अगस्त को भण्डारीडीह आजाद नगर के रहने वाले जावेद की हत्या तीन अपराधियों द्वारा चाकू से वार कर की गयी थी. गिरिडीह में जावेद की हत्या में बिहार के अपराधी शामिल थे. इन्हें महाराष्ट्र से पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

Also Read: Jharkhand News : झारखंड की गौरा ग्रेफाइट खदान में बड़ा हादसा, नहाने के दौरान डूबे तीन बच्चों की मौत

रिपोर्ट : मृणाल कुमार, गिरिडीह

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें