Jharkhand Naxal News, गिरिडीह न्यूज : झारखंड के गिरिडीह जिले के भेलवाघाटी थाना (कांड संख्या 167/07) क्षेत्र के बहुचर्चित चिलखारी नरसंहार में आरोपी नक्सली कोल्हा यादव को भेलवाघाटी पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है. गुप्त सूचना के आधार पर भेलवाघाटी पुलिस द्वारा थाना प्रभारी प्रशांत कुमार के नेतृत्व में छापामारी कर चरकापत्थर से गिरफ्तार करने में सफलता मिली है. 2007 के इस नरसंहार में झारखंड के प्रथम मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी के पुत्र अनूप मरांडी समेत कुल बीस लोग मारे गए थे.
गिरफ्तार नक्सली कोल्हा यादव चरकापत्थर थाना इलाके का रहनेवाला है. भेलवाघाटी के थाना प्रभारी प्रशांत कुमार ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि चिलखारी नरसंहार की घटना में नामजद नक्सली कोल्हा यादव को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार नक्सली से पूछताछ की जा रही है. उन्होंने बताया कि घटना के बाद से कोल्हा फरार चल रहा था.
आपको बता दें कि 26 अक्टूबर 2007 को भाकपा माओवादियों के द्वारा नरसंहार की घटना को अंजाम दिया गया था. जिसमें झारखंड के प्रथम मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी के पुत्र अनूप मरांडी समेत कुल बीस लोग मारे गए थे. जानकारी के मुताबिक उत्क्रमित मध्य विद्यालय, चिलखरियोडीह स्थित फुटबॉल मैदान में तूफान स्पॉटिंग क्लब, चिलखारी के द्वारा फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था. जिसके समापन दिवस पर फुटबॉल मैदान के बगल में आदिवासी जतरा कार्यक्रम ‘सोरेन ओपेरा’ का आयोजन किया गया था. कार्यक्रम के दौरान मध्य रात्रि में भाकपा माओवादियों के द्वारा कार्यक्रम स्थल को कब्जे में लेकर अंधाधुंध फायरिंग कर नरसंहार की घटना को अंजाम दिया गया था. झारखंड के नक्सली कोल्हा यादव गिरफ्तार तथा News in Hindi से अपडेट के लिए बने रहें हमारे साथ.
Posted By : Guru Swarup Mishra