21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand News : धनबाद से गिरिडीह तक आतंक का पर्याय बने एक लाख के इनामी नक्सली कार्तिक महतो ने किया सरेंडर

नक्सली संगठन से जुड़ने के बाद कार्तिक महतो कुछ वर्षों तक सक्रिय होकर काम कर रहा था, लेकिन कुछ साल पहले वह काम करने चेन्नई चला गया था. कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के कारण जब लॉकडाउन लगा, तो इसके बाद वह वापस झारखंड लौट आया था और संगठन से फिर जुड़ गया था.

Jharkhand News, गिरिडीह न्यूज (मृणाल कुमार) : झारखंड के धनबाद से लेकर गिरिडीह तक आतंक का पर्याय बन चुके कुख्यात व एक लाख रुपये के इनामी नक्सली कार्तिक महतो ने शुक्रवार को सरेंडर कर दिया. नक्सली कार्तिक ने पुलिस अधिकारी के समक्ष सरेंडर किया. पुलिस उससे पूछताछ कर रही है. वह मूल रूप से खुखरा थाना क्षेत्र अंतर्गत जिलिगटांड़ बदगांव का रहनेवाला है.

सूत्रों ने बताया कि नक्सली संगठन से जुड़ने के बाद कार्तिक महतो कुछ वर्षों तक सक्रिय होकर काम कर रहा था, लेकिन कुछ साल पहले वह काम करने चेन्नई चला गया था. कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के कारण जब लॉकडाउन लगा, तो इसके बाद वह वापस झारखंड लौट आया था और संगठन से फिर जुड़ गया था.

Also Read: बाबा मंदिर की तर्ज पर कमेटी गठन को लेकर हाईकोर्ट का आदेश, झारखंड राज्य धार्मिक न्यास बोर्ड को बनाएं फंक्शनल

नक्सली कार्तिक महतो के घर लौटने की जानकारी जब कार्तिक के गांव के लोगों को मिली, तो कुछ लोगों ने उसे बताया कि उसकी तलाश में कई बार पुलिस आयी थी और उसे गिरफ्तार करने में जुटी हुई है. कार्तिक को लगा कि अगर वह सरेंडर नहीं करेगा, तो उसका इनकाउंटर हो सकता है. इसी के बाद उसने सरेंडर कर दिया.

Also Read: Indian Railways News :रांची स्टेशन पर मिलेंगी एस्केलेटर व लिफ्ट की सुविधाएं,टैक्सी ड्राइवरों की रुकेगी मनमानी

Posted By : Guru Swarup Mishra

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें