![गिरिडीह में सम्मेद शिखरजी पर्यटक स्थल घोषित किये जाने के खिलाफ निकाला गया मौन जुलूस, देखें तस्वीरें 1 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-01/b861cbbc-dfb5-4dbd-a4f0-3eb37e8c273f/n1.jpg)
गिरिडीह में सम्मेद शिखरजी पारसनाथ पर्वत को पर्यटक स्थल घोषित किये जाने की खिलाफ जैन समाज ने मौन जुलूस निकाला. बड़ा चौक स्थित दिगंबर जैन मंदिर से निकाले गए मौन जुलूस में सैकड़ों की संख्या में महिला, पुरुष व बच्चे शामिल हुए.
![गिरिडीह में सम्मेद शिखरजी पर्यटक स्थल घोषित किये जाने के खिलाफ निकाला गया मौन जुलूस, देखें तस्वीरें 2 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-01/ef6f0db5-db3b-4e38-9575-7f5e1ac8cba9/n2.jpg)
रांची, रामगढ़, हजारीबाग, कोडरमा, बोकारो समेत विभिन्न जिलों से पहुंचे जैन समाज के लोग जैन मंदिर से हाथों में तख्ती लेकर निकले जिसमे आरएसएस, विहिप, बजरंग दल, गिरिडीह चैम्बर ऑफ कॉमर्स, सिख समाज के साथ साथ अन्य संगठनों के कार्यकर्ता व पदाधिकारी भी शामिल हुए.
![गिरिडीह में सम्मेद शिखरजी पर्यटक स्थल घोषित किये जाने के खिलाफ निकाला गया मौन जुलूस, देखें तस्वीरें 3 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-01/6010aa2d-49b9-4dd9-8ec7-4dabc4bdf831/n3.jpg)
जुलूस जैन मंदिर से अग्रसेन चौक होते हुए पदम चौक, काली बाड़ी चौक, टावर चौक होते हुए झंडा मैदान पहुंचे. इसके बाद प्रदर्शनकारी वाहनों पर सवार होकर प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री के नाम अपनी मांगो का ज्ञापन सौंपने उपायुक्त कार्यलय के लिए निकल गए.
![गिरिडीह में सम्मेद शिखरजी पर्यटक स्थल घोषित किये जाने के खिलाफ निकाला गया मौन जुलूस, देखें तस्वीरें 4 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-01/e4fb6fec-76b4-4363-a3d6-5d099820e9bd/pr1.jpg)
दिगंबर जैन पंचायत के अध्यक्ष ने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार को जैनियों का विश्व प्रसिद्ध तीर्थस्थल पारसनाथ को पर्यटक स्थल घोषित करने वाली अधिसूचना को वापस लेना चाहिए और अविलंब शिखर जी को तीर्थस्थल घोषित करना चाहिए. उन्होंने कहा कि पर्यटक स्थल बनाने की योजना को धरातल पर उतारा गया तो तीर्थस्थल मौज मस्ती की जगह बन जायेगी.
![गिरिडीह में सम्मेद शिखरजी पर्यटक स्थल घोषित किये जाने के खिलाफ निकाला गया मौन जुलूस, देखें तस्वीरें 5 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-01/6600df3e-6410-429c-bc51-2f0a0aa76739/pr2.jpg)
इधर, सम्मेद शिखरजी को पर्यटक स्थल घोषित किये जाने की खिलाफ मौन जुलूस को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम के साथ ड्रोन कैमरे से जुलूस की निगरानी की जा रही थी.