15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Karma Puja 2022: झारखंड में करमा पूजा की तैयारी, झूमर पर थिरकेंगे पांव, ऐसे मनेगा करमा महोत्सव

Karma Puja 2022: झारखंड की क्षेत्रीय लोक कला एवं सांस्कृतिक त्योहारों के प्रति लोगों में जागरूकता लाने की मुहिम शुरू कर दी गई हैं. इसे लेकर झारखंड की संस्कृति व प्रकृतिक आधारित पर्व करमा को मनाये जाने को लेकर झारखंडी भाषा-खतियान संघर्ष समिति के द्वारा तैयारी की जा रही है.

Karma Puja 2022: झारखंड की क्षेत्रीय लोक कला एवं सांस्कृतिक त्योहारों के प्रति लोगों में जागरूकता लाने की मुहिम शुरू कर दी गई हैं. इसे लेकर झारखंड की संस्कृति व प्रकृतिक आधारित पर्व करमा को मनाये जाने को लेकर झारखंडी भाषा-खतियान संघर्ष समिति के द्वारा तैयारी की जा रही है. इसे लेकर बैठक के माध्यम से आने वाले दिनों में करमा पर्व को सामूहिक रूप से मनाया जायेगा. एक सितम्बर को बगोदर स्टेडियम में करमा महोत्सव मनाया जायेगा. बेहतर प्रदर्शन करने वाली टोली को समिति की ओर से सम्मानित किया जायेगा.

एक सितंबर को बस पड़ाव में झूमर और संस्कृतिक कार्यक्रम

झारखंडी भाषा संघर्ष समिति के छोटन प्रसाद ने बताया कि झारखंड में लोक संस्कृति पर आधारित पर्वों को जीवित रखने और उत्सव के रूप में मानने के लिए समिति जागरूकता अभियान चलाएगी. इसे लेकर एक सितंबर को बस पड़ाव में झूमर और संस्कृतिक कार्यक्रम के बीच करमा पर्व मनाया जायेगा. इस उत्सव में खास कर बगोदर प्रखंड की ग्रामीण महिलाओं के साथ ही स्कूली बच्चों की टोली भी भाग लेगी और झारखंडी पर्व और प्रकृतिक से जुड़े करमा पर्व से लोगों को रुबरू करवाया जायेगा. इस आयोजन में मुख्य रूप से जयराम महतो शामिल होंगे.

Also Read: झारखंड में Bank of India से लोन लेकर नहीं चुकाने वालों में हड़कंप, एक कस्टमर के जेल जाने के बाद हुए रेस

बेहतर प्रदर्शन करने वाले को मिलेगा सम्मान

बेहतर प्रदर्शन करने वाली टोली को समिति की ओर से सम्मानित किया जायेगा. इस झारखंडी पर्व को उत्साह से  मानने के लिए लखन मेहता, दिनेश साहु , सामजिक आन्दोलनकारी छोटन प्रसाद छात्र, तुलसी तलवार, संजय महतो, उमेश आदर्श, कुलदीप महतो, नारायण महतो, सिकंदर अली, प्रवीण कुमार, प्रवीण मंडल, त्रिभुवन महतो, अमजद खान, मुकेश शर्मा, राजू कुमार महतो, गिरधारी महतो, परमेश्वर कुमार महतो समेत अन्य के द्वारा व्यापक स्तर पर जागरूकता और तैयारी की जा रही है.

Also Read: Betla National Park : शिकारियों सावधान ! बेतला नेशनल पार्क में अब 7 लेयर सिक्योरिटी से बच नहीं पाओगे

रिपोर्ट : कुमार गौरव, बगोदर, गिरिडीह

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें