देवरी (गिरिडीह) मृणाल सिन्हा. गिरिडीह में अपराधी बेखौफ हो गए हैं. बीती रात उन्होंने एक बुजुर्ग दंपती के घर को अपना निशाना बनाया. जिला के देवरी में पिस्तौल की नोक पर बुजुर्ग दंपती को बंधक बनाकर डेढ़ लाख रुपये की संपत्ति लूट लिए जाने का मामला सामने आया है. घटना भेलवाघाटी थाना क्षेत्र के कुलमुंगरी गांव की है.
घटना की सूचना मिलते ही भेलवाघाटी के थाना प्रभारी अवधेश कुमार दल बल के साथ कुलमुंगरी गांव पहुंचे. जहां पुलिस ने पीड़ित दंपती से पूछताछ कर मामले की जानकारी ली. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है. इधर बुजर्ग दंपती इस घटना से काफी निराश और डरे सहमे हैं.
भुक्तभोगी महेंद्र मोदी के मुताबिक, बीती रात 12 बजे वह पेशाब के लिए घर से बाहर निकला था. उसके बाद वापस कमरे में सो गया. तकरीबन डेढ़ घंटे के बाद उसके चेहरे पर टॉर्च की रौशनी पड़ने से उसकी नींद खुल गयी.
Also Read: Jharkhand: 12वीं पत्नी को पीट-पीटकर मार डाला, गिरिडीह के इस शख्स ने 11 पत्नियों के साथ भी की थी क्रूरता
नींद खुलने पर बुजुर्ग ने अपने घर में हथियार से लैस अपराधियों को देखा. अपराधियों ने बंदूक दिखाकर उन्हें चुप रहने के लिए कहा. इस दौरान अपराधियो में बुजुर्ग दंपती को बंधक बना लिया. जिसके बाद सोने-चांदी के जेवर समेत पचास हजार नकद राशि सहित डेढ़ लाख की संपति लूट कर भाग गए.
महेंद्र मोदी की पत्नी ने कान में सोने कर्णफूल, गले में लॉकेट और पैर में पायल भी पहना था. अपराधियों ने उनके पहने हुए गहने भी उतरावा लिए. जब महेंद्र मोदी की पत्नी शकुंतला देवी ने पहने हुए जेवर खोलने का विरोध किया तो, अपराधियों ने बुजुर्ग के साथ मारपीट भी की.