Jharkhand News: झारखंड के गिरिडीह जिले में नक्सलियों का उत्पात जारी है. एक करोड़ के इमामी नक्सली प्रशांत बोस और उसकी पत्नी शीला मरांडी की गिरफ्तारी के विरोध में मनाए जा रहे प्रतिरोध दिवस के दूसरे दिन शनिवार को भी नक्सलियों ने जमकर उत्पात मचाया. नक्सलियों ने बीती रात को ढाई बजे डुमरी थाना क्षेत्र अंतर्गत सिंदवरिया-बरागढ़ा घाट एवं लुरंगो घाट पर मुख्यमंत्री ग्राम सेतु योजना से बराकर नदी पर बने पुल को ब्लास्ट कर उड़ा दिया है. इस घटना के बाद गांव में दहशत का माहौल है. इतना ही नहीं नक्सलियों ने पोस्टरबाजी भी की है.
बताया जा रहा है कि बीती रात को करीब 20 से 25 की संख्या में हथियारबंद नक्सलियों ने जमकर उत्पात मचाया. झारखंड के गिरिडीह जिले के डुमरी थाना क्षेत्र अंतर्गत सिंदवरिया-बरागढ़ा घाट एवं लुरंगो घाट पर मुख्यमंत्री ग्राम सेतु योजना से बराकर नदी पर पुल बनाया गया था. नक्सलियों ने इसे निशाना बनाया और ब्लास्ट कर उड़ा दिया है. इतना ही नहीं नक्सलियों ने पोस्टरबाजी भी की है. इस घटना के बाद गांव में दहशत का माहौल है.
Also Read: माओवादी प्रतिरोध दिवस: झारखंड बंद से पहले नक्सलियों ने उड़ाए मोबाइल टावर, सर्च ऑपरेशन चला रही पुलिस
गिरिडीह के जिस इलाके में नक्सलियों ने घटना को अंजाम दिया है, वो इलाका डुमरी और मुफस्सिल थाना का सीमावर्ती क्षेत्र है. नक्सलियों द्वारा पुल उड़ाए जाने के बाद आवागमन बाधित हो गया है. आपको बता दें कि प्रतिरोध दिवस के पहले दिन यानी शुक्रवार को नक्सलियों ने मधुबन ओर खुखरा में दो मोबाइल टावर उड़ा कर अपनी उपस्थिति दर्ज कराई थी. इधर, दूसरे दिन शनिवार को पुल उड़ाए जाने के बाद इलाके में पुलिस ने सर्च अभियान शुरू कर दिया है.
Also Read: झारखंड के इनामी नक्सली महाराज प्रमाणिक को भेजा गया जेल, रांची में कल हथियार के साथ किया था सरेंडर
आपको बता दें कि एक करोड़ के इनामी नक्सली प्रशांत बोस और उसकी पत्नी शीला मरांडी की गिरफ्तारी के विरोध में नक्सलियों द्वारा बुलाए गए झारखंड व बिहार बंद (27 जनवरी 2022) के पूर्व प्रतिरोध दिवस के दौरान नक्सलियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है. भाकपा मावोवादी संगठन का प्रतिरोध दिवस शुक्रवार से शुरू हो गया है. झारखंड के गिरिडीह जिले में नक्सलियों ने दो मोबाइल टावर उड़ाकर अपनी उपस्थिति दर्ज करा दी है. इधर, नक्सलियों के द्वारा टावर उड़ाए जाने की घटना के बाद से ही पुलिस अलर्ट है और इलाके में नक्सलियों के खिलाफ सर्च अभियान तेज कर दिया गया है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मोबाइल टावर उड़ाने की घटना को 15 लाख के इनामी नक्सली कृष्णा हांसदा के दस्ते ने अंजाम दिया है.
Also Read: झारखंड में बारूदी सुरंग विस्फोट कर पुलिस टीम पर हमला करने वाला भाकपा माओवादी मुन्ना नगेसिया गिरफ्तार
रिपोर्ट: मृणाल कुमार