19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

किसानों के लिए वरदान साबित हो रही पीएम कुसुम योजना, सोलर पंप सेट के जरिये खेती-बाड़ी को मिल रही गति

सौर पंप से किसानों को अधिक प्रभावी और पर्यावरण के अनुकूल सिंचाई में सहायता मिलती है. इस योजना से लाभान्वित होने वाले गांडेय के परमाडीह के किसान देवेंद्र प्रसाद वर्मा व बेंगाबाद प्रखंड के गादी निवासी तुलसी यादव आदि ने बताया कि पीएम कुसुम योजना किसानों के लिए एक महत्वाकांक्षी योजना है.

Giridih News: वर्ष 2019 से शुरू हुई पीएम कुसुम योजना किसानों के लिए वरदान साबित हो रही है. किसानों को सोलर पंप सेट के जरिये खेती-बाड़ी में गति मिल रही है. किसान न सिर्फ इस योजना से सिर्फ लाभान्वित हो रहे हैं, बल्कि खेती-किसानी से आत्मनिर्भर भी बन रहे हैं. जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री किसान ऊर्जा सुरक्षा एवं उत्थान महाभियान योजना (पीएम कुसुम योजना) के तहत किसानों को खेती के लिए सौर सिंचाई पंप स्थापित करने के लिए सब्सिडी मिलती है. योजना का मुख्य उद्देश्य किसानों को अत्याधुनिक तकनीक उपलब्ध कराना है.

सौर पंप से किसानों को अधिक प्रभावी और पर्यावरण के अनुकूल सिंचाई में सहायता मिलती है. इस योजना से लाभान्वित होने वाले गांडेय के परमाडीह के किसान देवेंद्र प्रसाद वर्मा व बेंगाबाद प्रखंड के गादी निवासी तुलसी यादव आदि ने बताया कि पीएम कुसुम योजना किसानों के लिए एक महत्वाकांक्षी योजना है. इस योजना से सिंचाई में सहूलियत होती है. साथ ही बिजली तथा डीजल-पेट्रोल की बचत होती है.

चालू वित्तीय वर्ष में 555 किसानों को देना है योजना का लाभ

पीएम कुसुम योजना के ऑफिस इंचार्ज संदीप कुमार वर्मा ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2022-23 में योजना के तहत जिले के 555 किसानों को सोलर पंप सेट का लाभ दिया जाना है. इसमें गांडेय में 43, गिरिडीह में 55, बेंगाबाद में 40, तिसरी में 24, जमुआ में 62, धनवार में 60, देवरी में 43, बिरनी में 43, पीरटांड़ में 28, डुमरी में 60, बगोदर में 33, सरिया में 38 एवं गावां में 26 किसानों को आच्छादित किया जा रहा है. कहा कि यह योजना किसानों के लिए काफी लाभदायक है. इससे किसान पूरे वर्ष खेती कर सकेंगे. इससे वह आर्थिक रूप से मजबूत बनेंगे.

Undefined
किसानों के लिए वरदान साबित हो रही पीएम कुसुम योजना, सोलर पंप सेट के जरिये खेती-बाड़ी को मिल रही गति 2
Also Read: किसान दिवस 2022: आजादी के बाद इस तरह बदली भारत में कृषि की तस्वीर, देखें किस क्षेत्र में कितनी आयी तेजी

समशुल अंसारी, गिरिडीह

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें