21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

25 गांवों को जोड़ने वाली गिरिडीह के धनवार प्रखंड की चार सड़कों की हालत जर्जर, 50 हजार की आबादी प्रभावित

गिरिडीह के धनवार प्रखंड क्षेत्र में 25 गांवों को जोड़ने वाली सड़कों की स्थिति काफी जर्जर है. इससे करीब 50 हजार की आबादी प्रभावित हो रही है. बारिश के दिनों में तो चलना दूभर हो गया है. इन चार सड़कों के निर्माण को लेकर विधायक से लेकर सांसद तक फरियाद की गयी, लेकिन नतीजा सिफर निकला.

Jharkhand News: 25 गावों को जोड़ने वाली सड़कों की स्थिति काफी जर्जर हैं. इन सड़कों पर करीब 50 हजार की आबादी निर्भर है. इन गांवों की सैकड़ों बच्चे हर दिन गिरिडीह के घोड़थंभा एवं धनवार के विभिन्न स्कूलों में आते-जाते हैं. उनके अभिभावक हमेशा दुर्घटना की आशंका से डरे रहते हैं.

सड़कों की स्थिति खराब

धनवार प्रखंड की बलहरा पंचायत के करीब ढाई दर्जन गांव जगली क्षेत्रों से घिरे हुए हैं. यहां रहने वाले लोगों के लिए कहीं पगडंडी, तो कहीं वर्षों पुरानी टूटी-फूटी और जर्जर कालीकरण सड़क ही इनकी लाइफलाइन हैं. इन गांवों के लोगों को मुख्य बाजार तक आने जाने के लिए पहला चौक तारानाखो और दूसरा बलहरा बाजार है. इसमें तारानाखो चौक से बभनी स्कूल होते हुए दलवामोह तक करीब 12 किमी, पथलकुदवा से मुसवापहरी के रास्ते चरखियाबर तक करीब 10 किमी, बभनी सकूल से जमडार मुख्य सड़क तक करीब 12 किमी और जमडार रोड से करमाटांड़ होते हुए चुकरीबर के रास्ते तारानाखो चौक तक करीब छह किमी सड़क बदहाल हैं.

सड़कों पर उग आयी घास

इन सड़कों का निर्माण वर्षों पूर्व कराया गया था. इसके बाद मरम्मत कार्य नहीं होने से सड़कें होकर पगडंडी का रूप ले चुकी हैं. सड़कों पर सिर्फ गड्ढे ही नजर आते हैं. असावधानी बरतने पर कभी भी दुर्घटना हो सकती है. दोपहिया वाहन चालक तो प्राय: दुर्घटनाग्रस्त होते रहते हैं. ग्रामीण अजय पंडित, मंटू यादव, दिलीप दास, मुंशी रजक, सुरेश बेसरा, महेंद्र रजक, अनिल पंडित, सोमर मुर्मू, बाज़ो मांझी, नर्सिंग हेंब्रम आदि ने बताया की सड़कें अब पूरी तरह जर्जर हो गयी हैं. यह दुर्घटना को आमंत्रित कर रही हैं. इस पर तो पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है. किसी तरह इन सड़कों से आवाजाही करते हैं. सड़कों पर घास उग गयी है.

Also Read: गरीबों को मिलने वाले 300 बोरी अनाज बारिश में भींगे, गिरिडीह डीसी ने की जांच टीम गठित

सड़कों की स्थिति से विधायक समेत सांसद को कराया अवगत, पर किसी ने नहीं ली सुध

मुखिया भुनेश्वर वर्मा ने कहा कि सड़कों की स्थिति से स्थानीय विधायक व सांसद को अवगत कराया गया है. चुनावों में दौरा भी कराया, लेकिन अभी तक मरम्मत को लेकर कोई पहल नहीं हुई है. वहीं, पंचायत समिति सदस्य अमजद अंसारी ने कहा कि पूरे क्षेत्र के ग्रामीण गोलबंद हो रहे हैं. सड़कों की मरमम्मत नहीं की गयी तो आसपास में हो रहे सभी विकास कार्य को ठप करते हुए अपने अधिकारों को लेकर आंदोलन करेंगे.

क्या कहते हैं ग्रामीण

ग्रामीण राजकुमार यादव ने कहा कि जबसे बड़े हुए तभी से इन्ही रास्तों और पगडंडियों से होकर स्कूल गये. आज तक सड़क की बदहाली पर किसी की नजर नहीं गयी. प्रशासन व जनप्रतिनिधि भी कुछ नहीं कर रहे हैं. वहीं, ग्रामीण जगदीश बास्के ने कहा कि इस क्षेत्र से चुनाव जीतकर विधायक राज्य के मुख्यमंत्री और सांसद केंद्रीय मंत्री तक बने, लेकिन सड़कों की दुर्दशा पर किसी का ध्यान नहीं जा रहा है. इससे लोगों में आक्रोश है. ग्रामीण छोटू बास्के ने कहा कि आगे के सभी चुनावों का बहिष्कार करेंगे. किसी भी नेता के क्षेत्र में घुसने नहीं देंगे. जब विकास ही नहीं होगा तो भला किसी को वोट क्यों दे. सड़कों की स्थिति किसी नेता से छिपी हुई नहीं है.

Posted By: Samir Ranjan.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें