20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गिरिडीह : नदी के तेज बहाव में बहे तीन युवक, एक ने तैरकर बचाई जान, दो का शव बरामद

गिरिडीह में पानी के तेज बहाव में तीन युवक नदी में बह गये, जिसमें से एक ने तैरकर अपनी जान बचा ली. वहीं, दोस्त को बचाने गए दोनों युवक बह गए. एक का शव बरामद कर लिया गया है. वहीं दूसरे की तलाश जारी है.

गिरिडीह, मृणाल सिन्हा. लगातार हो रही बारिश के बाद गिरिडीह में पानी के तेज बहाव में तीन युवक बह गये, जिसमें से एक ने तैरकर अपनी जान बचा ली. वहीं, दोस्त को बचाने गए दोनों युवक बह गए. घटना गिरिडीह के बरगंडा उसरी पुल पर बनाए गए नया पुल के समीप की है. घटना की जानकारी मिलने पर गिरिडीह विधायक सुदिव्य कुमार सोनू भी मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली.

कैसे हुआ हादसा

बीती रात हजारीबाग के तीन युवक शंकर, मनीष और आनंद बेंगाबाद से हजारीबाग जा रहे थे, इसी दौरान वे नया पुल के समीप पहुंच गए. जहां तीनों को आगे जाने के लिए कोई रास्ता नहीं मिला. तभी नया पुल बनते देख सबसे पहले शंकर बाइक से उतरा और नदी में उतर कर पानी का धारा नापने लगा और शंकर पानी के तेज बहाव में बह गया. शंकर को पानी के तेज बहाव में बहते देख उसके दो अन्य साथी मनीष और आनंद भी पानी में उतर गए और शंकर की खोजबीन करने लगे. इसके बाद मनीष और आनंद भी पानी के तेज बहाव में बह गए.

शंकर ने तैरकर बचा ली जान, बचाने गए दोनों दोस्त बह गए

हालांकि, किसी तरह शंकर ने तैरकर अपनी जान बचा ली, लेकिन मनीष और आनंद पानी के तेज बहाव में बह गया. इधर मामले की जानकारी मिलने के बाद मुफस्सिल थाना प्रभारी और नगर थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली. जिसके बाद लापता दोनों युवक मनीष और आनंद की खोजबीन के लिए खंडोली से गोताखोरों की टीम बुलायी गयी.

दोनों का शव बरामद

काफी प्रयासों के बाद गोताखोरों की टीम ने तेज बहाव में डूबे दो युवकों में एक का शव दिन के करीब 11 बजे तक ढूंढ लिया. गोताखारों की टीम को अरगाघाट के समीप पुल के नीचे से शव मिला. मृतक की पहचान आंनद के रूप में हुई. वहीं दोपहर के बाद दूसरे युवक मनीष का शव मेट्रोस घाट के समीप मिला. फिलहाल, पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है. इधर, परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. वहीं, घटनास्थल पर काफी संख्या में लोगों की भीड़ जुटी है.

Also Read: Jharkhand News : झारखंड की चुटूआ नदी में आयी बाढ़, 4 वाहन बहे, बाल-बाल बचे ड्राइवर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें