14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

World Disabled Day: गिरिडीह में दिव्यांग बच्चों के लिए अनोखी पहल, पॉकेट मनी से स्कूल के छात्रों ने की मदद

विश्व दिव्यांग दिवस 3 दिसंबर को है. इसे देखते हुए दिव्यांग बच्चों की बेहतर शिक्षा के लिए आर्थिक सहायता की गयी है. स्कूल के निदेशक हाजी दिल मोहम्मद ने बताया कि विश्व दिव्यांग दिवस पर संस्था के दिव्यांग बच्चों को सहयोग किया गया है.

World Disabled Day: विश्व दिव्यांग दिवस 3 दिसंबर को है. इसे लेकर गिरिडीह जिले के बगोदर प्रखंड के मेक इंडिया स्कूल के छात्रों ने दिव्यांग बच्चों के लिए अनोखी पहल की है. स्कूल के छात्र-छात्राओं ने अपनी पॉकेट मनी से दिव्यांग बच्चों के चेहरे पर खुशी लाने की कोशिश की है. इन्होंने दिव्यांग बच्चों को आर्थिक सहयोग किया. स्कूल के निदेशक हाजी दिल मोहम्मद ने गर्म वस्त्र भी वितरण किए. ठंड को देखते हुए मानव विकलांग सेवा केंद्र के दिव्यांग बच्चों को गर्म वस्त्र दिया गया.

छात्रों में विकसित हो मदद की भावना

विश्व दिव्यांग दिवस को लेकर दिव्यांग बच्चों की बेहतर शिक्षा के लिए आर्थिक सहायता की गयी है. स्कूल के निदेशक हाजी दिल मोहम्मद ने बताया कि दिव्यांग दिवस पर संस्था के दिव्यांग बच्चों को सहयोग किया गया है. स्कूल ने बीते वर्ष इस संस्था को दिव्यांग छात्रों को तकनीकी ज्ञान से जोड़ने के लिए कम्यूटर दिया था. इसका लाभ संस्था के माध्यम से दिव्यांग छात्रों को मिल रहा है. उन्होंने कहा कि स्कूल के बच्चों को गरीब, असहाय और दिव्यांग बच्चों को सहयोग करने के लिये प्रेरित किया जा रहा है, ताकि इन बच्चों में सहयोग की भावना जागृत हो.

Also Read: झारखंड के CM हेमंत सोरेन ने PM नरेंद्र मोदी को लिखा पत्र, इस कानून पर पुनर्विचार करने का किया आग्रह

बच्चों को आर्थिक सहयोग

विकलांग मानव सेवा केंद्र के सचिव संतोष कुमार ने बताया कि तीन दिसंबर को विश्व दिव्यांग दिवस को लेकर मेक इंडिया स्कूल की तरफ से आर्थिक सहयोग किया गया है. दिव्यांग बच्चों को गर्म वस्त्र भी दिया गया है. इस मौके पर प्रिंसिपल रॉबर्ट जोश, उपप्रधानाचार्य सीजा रॉबर्ट, मोहम्मद फहीम रजा, प्रेम कुमार, सुनील कुमार, संजय कुमार, प्रीतम कुमार सिंह, नाजिया मंजूर फिरदौस नाज़, सविता कुमारी, शाने आलम, अजय कुमार, रोज़ी अगस्तिन, पंकज कुमार, मोहम्मद मेराज, सजिना खातुन,  शगुफ्ता, दीपचंद महतो, पायल कुमारी, दिव्यांग सन्तोष कुमार, दिव्यांग शिक्षक साबीर अंसारी, पंकज कुमार, संगीता कुमारी, दुलारी कुमारी, लक्ष्मी कुमारी, जागेश्वरी कुमारी, कुलदीप महतो समेत अन्य लोग मौजूद थे.

रिपोर्ट : कुमार गौरव, बगोदर, गिरिडीह 

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें