Jharkhand news: दुमका से पहुंची एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) की टीम ने गोड्डा जिले के पथरगामा प्रखंड के प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी (मनरेगा) पुरुषोत्तम कुमार को एक योजना के लाभुक को राशि भुगतान करने के एवज में 2000 रुपये घूस लेते रंगेहाथ धर दबोचा है. गिरफ्तार करने के बाद BPO श्री कुमार को ACB की टीम उसे दुमका ले आयी है. उसे कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेजा जा रहा है.
मिली जानकारी के मुताबिक, BPO (मनरेगा) पुरुषोत्तम कुमार 2000 रुपये की यह रिश्वत एक लाभुक को स्वीकृत किये गये पशु शेड के एक लाख 34 हजार 45 रुपये भुगतान करने के एवज में ले रहा था. पथरगामा प्रखंड के मालरामपुर निवासी 36 वर्षीय लाभुक मदन कुमार यह रिश्वत नहीं देना चाहता था. लेकिन, बीपीओ श्री कुमार का यही कहना था कि बिना 2000 रुपये घूस दिये बगैर पशु शेड के निर्माण के लिए राशि का भुगतान ही नहीं होगा.
लाभुक श्री मदन ने बीपीओ श्री कुमार से काफी आरजू-मिन्नत की, लेकिन वह मान नहीं रहे थे. ऐसे में थक-हारकर बीपीओ श्री कुमार के खिलाफ लाभुक मदन ने एंटी करप्शन ब्यूरो में शिकायत की. शिकायत मिलते ही एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने सत्यापन के क्रम में रिश्वत मांगने की बात को सही पाया.
शिकायत सही पाये जाने के बाद एसीबी की टीम ने प्राथमिकी दर्ज कर उसे ट्रैप करना शुरू किया. इसके बाद एसीबी के बताये निर्देश पर लाभुक मदन बीपीओ श्री कुमार के पास 2000 रुपये बतौर घूस देने पहुंचे. लेकिन, उससे पहले ही एसीबी की टीम ने बीपीओ श्री कुमार को धर-दबोचा. गिरफ्तार बीपीओ श्री कुमार देवघर जिले के मधुपुर प्रखंड क्षेत्र का रहनेवाला बताया गया है.
Posted By: Samir Ranjan.