Jharkhand News, Godda News, Deoghar News, गोड्डा / (निरभ किशोर/दिनकर ज्योति) : अडानी समूह के चेयरमैन गौतम अडानी अपनी पत्नी सह अदाणी फाउंडेशन की चेयरपर्सन प्रीति अडानी के साथ रविवार (24 जनवरी, 2021) को झारखंड दौरे पर रहे. इस दौरान इससे पहले गोड्डा में साहिबगंज से गोड्डा के बीच गंगा से पानी ले जाने वाले कार्य का निरीक्षण किया. साथ ही समदा से गोड्डा के बीच बिछ रही पाइप लाइन का जायजा भी लिया. इस दौरान पावर प्रोजेक्ट का निरीक्षण भी किया. इसके बाद फूलो झानो आजीविका सखी मंडल के उत्पादन केंद्र पहुंचे. फिर बाबानगरी में पत्नी संग माथा टेका और पूजा- अर्चना कर मंगलकामना की.
हैलीकॉप्टर से सिकटिया पॉलिटेक्निक परिसर में उतरने के बाद सबसे पहले फूलो झानो आजीविका सखी मंडल के वस्त्र उत्पादन केंद्र पहुंचे. गौतम अदाणी व प्रीति अदाणी का सखी मंडल की महिलाओ ने जोरदार स्वागत किया. इस दौरान फाउंडेशन की चेयरपर्सन प्रीति अदाणी ने उद्यमिता संवाद में शिरकत की. साथ ही प्रीति अदाणी ने तीन अन्य कार्यक्रमों में भाग लेने के बाद महिलाओं के द्वारा किये जा रहे आर्थिक स्वावलंबन कार्यों की जमकर सराहना की.
सिकटिया के कार्यक्रम के बाद गौतम अदाणी ने निर्माणाधीन पावर प्रोजेक्ट का निरीक्षण किया. अडानी समूह के चेयरमैन गौतम अडानी मोतिया में निर्माणाधीन पावर प्लांट के कार्यों को देखने निकल गये. उनके साथ प्रोजेक्ट हेड नरेश गोयल एवं कंपनी के कई वरीय पदाधिकारी भी मौजूद थे.
Also Read: CM हेमंत ने बरहेट में 100 मेगावाट सब स्टेशन की रखी आधारशिला, बोले- सुदूरवर्ती गांवों तक जल्द पहुंचेगी बिजलीफूलो झानो आजीविका सखी मंडल में सिलाई- कटाई एवं वस्त्र उत्पादन से जुड़ी महिलाओं द्वारा उद्यमिता संवाद कार्यक्रम में शिरकत की. इस दौरान प्रीति अदाणी ने कहा कि वर्ष 2017 में फूलो झानो सखी मंडल की नींव रखी गयी थी. इससे जुड़ कर आज 1500 महिलाएं अपनी जीवन संवार रही हैं. इस बात की उन्हें उम्मीद भी नहीं थी कि यह कार्यक्रम इतना सफल होगा. यह एक शुरुआत है.
उन्होंने कहा कि आज महिलाएं किसी क्षेत्र में अगर आगे बढ़ती हैं, तो कई तरह की परेशानी उठानी पड़ती है. बहुत सारे प्रश्न आते हैं और उनकी परेशानियों में जब कोई उनका हाथ पकड़ कर जब उन्हें उठाने का काम करता है, तो वो आगे बढ़ पाती हैं. आज हजारों की संख्या में महिला शक्ति जिस तरह के कार्यों को पूरा किया है यह एक चमत्कार से कम नहीं है. इसके पीछे अडानी फाउंडेशन का एक छोटा सा योगदान दिया. प्रशासन के साथ खुद जुड़ी और प्रशासन ने भी उन्हें सहयोग देते हुए महसूस किया कि आज महिलाओं को सहयोग की जरूरत है.
महिलाओं ने समाज के कई भ्रांतियों को तोड़ने का काम किया और आज एक बड़ा आदर्श प्रस्तुत किया है. प्रीति अदाणी ने जिले के कुपोषण मामले पर महिलाओं को कई टिप्स दिये. उन्होंने कहा कि बच्चों में एनिमिया का प्रभाव ना हो, इसके लिए महिलाओं को जागरूक होना जरूरी है. साथ ही महिलाओं को बचत करने की आदत पर भी जोर देना होगा.
Also Read: IRCTC/Indian Railways News : गोड्डा-पीरपैंती नयी रेल लाइन परियोजना का रास्ता साफ, कोयला मंत्रालय ने इस प्रोजेक्ट को दी हरी झंडीकार्यक्रम के दौरान डीडीसी अंजलि यादव ने कहा कि गोड्डा में कुपोष्ण के साथ- साथ बाल विवाह जैसी कुप्रथाएं आज भी है. महिलाएं जो आज काम कर रही है वो कई मायने में बेहतर है. मगर उनकी यह ध्येय होनी चाहिए कि केवल कपड़ा सिलना उनका काम नहीं, बल्कि अपने लक्ष्य को प्राप्त करना भी है. 1500 नहीं बल्कि 15 हजार महिलाएं इससे जुड़ें, इस पर काम करना है. उन्हें किस तरह से अपने व्यवसाय को बढ़ाने के लिए लोगों से आर्डर लेनी है. सामानों का वितरण करना है. ये उन्हें तय करनी होगी. इसके लिए जिला प्रशासन हमेशा सहयोग देने को तत्पर है. कार्यक्रम में मंच संचालन सीएसआर हेड सुबोध सिंह ने किया. इस मौके पर नीति आयोग के जिला कोषांग अधिकारी संतोष कुमार भी मौजूद थे.
कार्यक्रम के दौरान सखी मंडल की महिलाओं के सशक्तिकरण को लेकर महिला सशक्तिकरण पुस्तक का विमोचन किया गया. सखी मंडल की महिलाओं ने प्रीति अडानी एवं डीडीसी अंजली यादव को शॉल के साथ- साथ रेशमी वस्त्र देकर सम्मानित भी किया. इस दौरान डीडीसी अंजली यादव ने प्रीति अदाणी को अपनी ओर से एक पुस्तक भी भेंट की.
मोतिया हाई स्कूल प्रांगण में 2 कार्यक्रम आयोजित हुए. इसमें सुपोषण संवाद एवं ज्ञानोदय संवाद में शामिल होकर महिलाओं को संबोधित किया. सुपोषण संवाद के दौरान प्रीति अडानी ने कहा कि आज 1500 से अधिक परिवारों के बीच सुपोषण वाटिका के माध्यम से महिलाओं के साथ- साथ बच्चों के पोषण के लिए काम हो रही है. महिलाओं का ये कार्य बेहद ही प्रभावशाली है. 40 गांव में काम करने वाली संगीनी बहनें लगातार कुपोषण के प्रति महिलाओं को जागरूक कर रही है. इस कार्य से ही समाज में नयी क्रांति आ सकती है. उन्होंने कहा कि मां का दूध बच्चों के लिए आवश्यक है. इसे संगीनी बहनें लगातार बताने का काम कर रही है. साथ ही स्वच्छता पर विशेष ध्यान देने की बातों पर भी प्रीति अडानी ने बल दिया. उन्होंने कहा कि हम कुपोषण से जीत सकते हैं बस आपका सहयोग चाहिए.
Also Read: जिला परिषद गुमला का कारनामा, बिना नोटिस दिये 300 से अधिक ठेकेदारों का रजिस्ट्रेशन किया रद्दइस कार्यक्रम के बाद प्रीति अडाणी ने हाई स्कूल प्रांगण में ही चल रहे ज्ञानोदय कक्षा का भी निरीक्षण किया तथा शिक्षारत बच्चों के बीच ज्ञानोदय संवाद के माध्यम से अपनी बातों को रखा. कार्यक्रम से पूर्व आदिवासी नृत्य एवं संगीत के साथ चेयरपर्सन का भव्य स्वागत किया गया. महिलाओं ने पुष्प उछाल कर अभिनंदन किया. कार्यक्रम के दौरान संगीनी बहनों द्वारा बनाये गये प्रीति अडाणी के एक बेहतर तस्वीर को भेंट किया. तस्वीर पाकर प्रीति अडाणी काफी खुश दिखी.
बाबानगरी देवघर में रविवार (24 जनवरी, 2021) को एकादशी के उपलक्ष्य पर अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम भाई अडानी अपनी पत्नी प्रीति अडानी के साथ बाबा मंदिर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने बाबा की पूजा- अर्चना कर मंगलकामना की. उन्हें पुश्तैनी पंडा सीताराम शिरोमणी पंडा के वंशज दानी पंडा ने पूजा करायी.
श्री अडानी दोपहर करीब 3 बजे बाबा मंदिर पहुंचे. उन्हें मंदिर प्रबंधक रमेश परिहस्त ने अगुवाई करते हुए गर्भगृह में प्रवेश कराया. मंदिर इस्टेट पुजारी श्रीनाथ पंडित के नेतृत्व में 5 वैदिकों ने अभिषेक पूजा की. इसके बाद बाबा पर फल चढ़ाया. गर्भगृह से बाहर निकल कर बाबा- पार्वती का गठबंधन किये. पुश्तैनी पंडा दानी नरौने के यजमान वाले बही में हस्ताक्षर किये. इसके बाद मंदिर से सीधे एयरपोर्ट की ओर निकल गये. इस दौरान मंदिर कर्मियों के अलावा बड़ी संख्या में तीर्थपुरोहित मौजूद थे.
Posted By : Samir Ranjan.