13.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड में कंप्यूटर शिक्षक के पद पर नियुक्ति के नाम पर 30-30 हजार वसूली, सीइओ ने लिये पैसे

हरित फाउंडेशन द्वारा जिले में कंप्यूटर शिक्षक की नियुक्ति करने और बाद में वेतन नहीं देने की दो प्राथमिकी पोड़ैयाहाट थाने में दर्ज करायी गयी है.

रांची, आनंद मोहन :

गोड्डा में हरित फाउंडेशन के सीइओ ने कंप्यूटर शिक्षक के पद पर नियुक्ति देने के नाम पर 33 आवेदकों से 30-30 हजार रुपये ले लिये थे. शिकायत मिलने पर इसकी जांच करायी गयी. जांच में प्रथमदृष्टया आरोपों की पुष्टि होने पर स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग ने पोड़ैयाहाट थाने में हरित फाउंडेशन के सीइओ और अन्य पर प्राथमिकी दर्ज करायी है. गोड्डा जिला शिक्षा कार्यालय ने विद्यालयों में नि:शुल्क शिक्षा देने की जिम्मेदारी हरित फाउंडेशन से जुड़ी पटना की संस्था ‘बाल विकास कंप्यूटर योजना’ को दी थी.

नियुक्ति के बाद वेतन नहीं मिलने पर मामला आया सामने :

गोड्डा के पुलिस अधीक्षक ने स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग को बताया है कि हरित फाउंडेशन द्वारा जिले में कंप्यूटर शिक्षक की नियुक्ति करने और बाद में वेतन नहीं देने की दो प्राथमिकी पोड़ैयाहाट थाने में दर्ज करायी गयी है. गोड्डा के ही संतोष यादव ने वहीं के बलराम साह, हरित फाउंडेशन के सीइओ मनोरंजन सिंह, रांची के दीपक देवघरिया और दीपक कुमार के खिलाफ शिकायत की है.

इसमें बलराम साह को डिजिटल माध्यम से पैसा देने की बात कही है. इसकी पुष्टि भी हुई है. हरित फाउंडेशन के सीइओ ने मौखिक रूप से बलराम साह को जिले का समन्वयक बनाया था. इसके बाद बलराम साह ने गोड्डा के विभिन्न विद्यालयों में 33 कंप्यूटर शिक्षकों को रखा था. इनके प्रशिक्षण के नाम पर पांच-पांच हजार तथा नियुक्ति फीस के नाम पर 25-25 हजार रुपये लिये थे.

अनुसंधानकर्ता ने पाया था कि इस राशि में से मनोरंजन सिंह को 3.55 लाख, दीपक देवघरिया को 4.15 लाख, दीपक कुमार को 4.60 लाख रुपये डिजिटल और नकद देने का उल्लेख किया गया है. इसमें से कुछ पैसा मनोरंजन सिंह, दीपक कुमार और दीपक देवघरिया ने डिजिटल माध्यम से शिक्षकों को वापस भी किया है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. साथ ही आरोपियों को अपना पक्ष रखने को कहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें