16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

VIDEO: कोरोना वैक्सीन से पहले चप्पल का डोज, बेकाबू भीड़ पर काबू पाने महिला कर्मी ने दनादन बरसाये चप्पल

कोरोनावायरस (Coronavirus) के संक्रमण से बचाव के लिये लोग बिहार में वैक्सीन लगवाने को उत्साहित दिख रहे हैं. इसी बीच एक हैरान करने वाली तसवीर गोपालगंज से सामने आयी है. जहां वैक्सीन लेने के लिए टीकाकरण केंद्र पर भीड़ संभालने के लिए महिला कर्मी को चप्पल चलाना पड़ गया.

कोरोनावायरस (Coronavirus) के संक्रमण से बचाव के लिये लोग बिहार में वैक्सीन लगवाने को उत्साहित दिख रहे हैं. लंबी कतार लगाकर टीका लेने की तसवीरें रोजाना अलग-अलग क्षेत्रों से सामने आ रही है. इसी बीच एक हैरान करने वाली तसवीर गोपालगंज से सामने आयी है. जहां वैक्सीन लेने के लिए टीकाकरण केंद्र पर भीड़ उमड़ गयी और उसे संभालने के लिए महिला कर्मी को चप्पल चलाना पड़ गया.

सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है जो गोपालगंज के हथुआ के सिंगघा पंचायत के भवन में बने वैक्सीनेशन सेंटर का बताया जा रहा है. वीडियो में देखा जा रहा है कि कोरोना वैक्सीन के डोज लेने लोगों की भीड़ सेंटर पर उमड़ गयी. अपनी बारी के इंतजार में लोगों के सब्र का बांध टूट गया और भीड़ बेकाबू हो गयी. भीड़ को काबू में करने के लिए एक महिला कर्मी को चप्पल तक चलाना पड़ गया. किसी ने इस दौरान इसकी वीडियो बना ली. सोशल मीडिया पर यह वीडियो जमकर वायरल हो रहा है.

गौरतलब है कि अगस्त के अंतिम दिन सभी पंचायतों में वैक्सीनेशन शिविर का आयोजन किया गया. मंगलवार को सदर प्रखंड के बाढ़ग्रस्त इलाकों से लेकर सभी प्रखंडों में महाअभियान के तहत लोगों को वैक्सीन लगी. सुबह सात बजे से अभियान की शुरुआत हुई, जो शाम के छह बजे तक चली. लोग कोरोना वैक्सीन का डोज लेने भारी संख्या में आये. कई जगहों पर भीड़ को संभालना मुश्किल हो गया.

https://twitter.com/Ershaktilochan/status/1432950883365507073
Also Read: बिहार में सरकारी वेबसाइट पर ऑनलाइन होगी जमीन की खरीद-बिक्री! बिचौलिये और फर्जीवाड़े पर लगेगा लगाम

स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी किये गये आंकड़ों के अनुसार शाम के पांच बजे तक 30 हजार 731 लोगों को वैक्सीन लगायी जा चुकी थी. वहीं वैक्सीनेशन केंद्रों पर लोगों की लंबी कतार लगी हुई थी. सिविल सर्जन डॉ योगेंद्र महतो ने बताया कि बुधवार के लिए पटना से वैक्सीन नहीं मिली है. यदि बुधवार को वैक्सीन मिलेगी तो गुरुवार को कैंप लगेगा. उन्होंने बताया कि बुधवार और शुक्रवार नियमित टीकाकरण का दिवस है, इसलिए इन दोनों दिन कोविड-19 के बदले नियमित टीकाकरण होगा.

POSTED BY: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें