23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गोपालगंज में बड़ा हादसा, 20 मजदूरों से भरा ऑटो नदी में पलटा, पांच मजदूरों की हालत गंभीर

बिहार के गोपालगंज में बड़ा हादसा हुआ है, जहां पर 20 मजदूरों से भरा ऑटो सोना नदी में पलट गया है. इनमें पांच मजदूरों की हालत गंभीर है. सभी घायल मजदूरों को फुलवरिया अस्पताल में भर्ती काराया गया.

गोपालगंज. बिहार के गोपालगंज में बड़ा हादसा होने की खबर सामने आ रही है, जहां 20 मजदूरों से भरा ऑटो सोना नदी में पलट गया है. ऑटो में 20 से अधिक मजदूर सवार थे. इसमें अधिकतर महिला मजदूर थीं. घटना के बाद अफरा-तफरी मच गयी. आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने सभी को किसी तरह बाहर निकाला. इनमें पांच मजदूरों की हालत गंभीर है. सभी घायल मजदूरों को फुलवरिया अस्पताल में भर्ती काराया गया है.

पांच मजदूरों की हालत गंभीर

यह घटना फुलवरिया थाने के बथुआ बाजार के पास की है. जानकारी के अनुसार सभी मजदूर श्रीपुर से अमठा कोल्ड स्टोर में जा रहे थे. ऑटो पर क्षमता से अधिक सवारी बैठे थे. जिसके कारण ऑटो अनियंत्रित हो कर नदी में पलट गया, घटना में 5 मजदूरों की हालत गंभीर बताई जा रही है. सभी को इलाज के लिए भर्ती कराया गया है.

हादसे के बाद मची चीखपुकार

हादसे के बाद मौके पर चीखपुकार मच गई. शोरगुल सुनकर घटनास्थल पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने नदी में डूब रहे सभी लोगों को किसी तरह से बाहर निकला. जिसमे 5 मजदूरों की हालत चिंताजनक बताई जा रही है. गंभीर रूप से घायल मजदूरों को फुलवरिया अस्पताल में इलाज चल रहा है. बताया जा रहा है कि ऑटो पर क्षमता से अधिक सवारी होने के कारण ऑटो अनियंत्रित हो कर नदी में पलट गया.

Also Read: Bihar: उसना चावल के चक्कर में सरकार के 10 करोड़ रुपये फंसे!, ढाई सौ कामगारों के रोजगार पर भी लगा ग्रहण
ट्रेन से कटकर यात्री की मौत, नहीं हुई पहचान

समस्तीपुर में भी एक यात्री की ट्रेने से कटकर मौत हो गयी है. यह घटना समस्तीपुर-मुजफ्फरपुर रेलखंड स्थित गुमटी 57 पर शंभुपट्टी के पास की है. मुफस्सिल पुलिस ने शव को सदर अस्पताल भेज दिया है. थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार मिश्रा ने बताया ट्रेन से कटकर एक यात्री की मौत की सूचना मिली थी. पहचान के लिए जनप्रतिनिधियों और आम लोगों से सहयोग लिया जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें