गोपालगंज जिले के श्रीपुर ओपी पुलिस ने रामपुर कला गांव के समीप से होकर गुजरी रेलवे लाइन के समीप शराब बेच रही महिला तस्कर के साथ दो अन्य लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. इसके साथ ही बोरी में रखी 25 बोतल देसी शराब जब्त किया है. गिरफ्तार तस्करों में कटेया थाना क्षेत्र के कंचनपुर गांव के बलिस्टर प्रसाद का पुत्र दीपक प्रसाद तथा रामपुर बथुआ बाजार के स्व रामाजी चौधरी की पत्नी संयोगा देवी शामिल हैं. पुलिस की पूछताछ में तस्करों ने बताया कि वे यूपी से शराब लाकर गांव में होम डिलीवरी करने का कार्य करते हैं.
फुलवरिया थानाध्यक्ष अब्दुल मजीद व एसआई मुकेश कुमार जायसवाल के नेतृत्व में पुलिस ने मजिरवां कला बाजार के समीप छापेमारी कर पांच बोतल देसी शराब के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है. इसके अलावा पुलिस ने मजिरवां कला बाजार में शराब के नशे में धुत तीन लोगों को पकड़ लिया. पुलिस ने शुक्रवार को गिरफ्तार दोनों शराब तस्करों तथा तीनों पियक्कड़ों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया.
सीवान मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बलेथा बालचंदहाता गांव में शुक्रवार की सुबह उत्पाद विभाग टीम ने छापेमारी कर एक महिला व एक पुरुष शराब तस्कर को शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया. बता दें कि उत्पाद विभाग को गुप्त सूचना मिली थी कि बालचंदहाता गांव में शराब की तस्करी हो रही है. इसके बाद टीम ने छापेमारी कर दो शराब तस्कर को गिरफ्तार कर लिया. हालांकि अब तक यह जानकारी प्राप्त नहीं हो सकी है कि दोनों तस्कर कौन हैं.
मांझा थाना क्षेत्र के भटवलिया गांव में पुलिस ने छापेमारी कर कार से भारी मात्रा में शराब जब्त की. वहीं एक तस्कर को भी गिरफ्तार कर लिया. बताया जाता है कि शुक्रवार को मांझा थाना पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि उत्तर प्रदेश के सलेमगढ़ से एक कार में शराब लादकर भटवलिया गांव में बिक्री के लिए लायी जा रही है. इसके बाद थानाध्यक्ष विशाल आनंद के नेतृत्व में उक्त गांव में छापेमारी की गयी. छापेमारी के दौरान पुलिस ने एक कार को रोककर उसकी तलाशी ली. तलाशी के दौरान पुलिस ने कार से 2560 बोतल शराब बरामद करने के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार कर लिया.