14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Corona Bihar Update : जान की धमकी के बावजूद ड्यूटी करती रही आशा कार्यकर्ता, तीन कोरोना संक्रमितों को ढूढ़ निकाला

कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में आशा कार्यकर्ता एक महत्वपूर्ण कड़ी साबित हो रही हैं. हर गांव में आशा स्वास्थ्य टीम को दिशा दिखा रही है. इसके अलावा लोगों से समन्वय बनाने में सबसे बड़ी जिम्मेदारी आशाओं की ही सामने आ रही है. डोर टू डोर सर्वे अभियान के दौरान आशा कार्यकर्ताओं को कई जगहों पर विरोध का सामना भी करना पड़ा है.

गोपालगंज : कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में आशा कार्यकर्ता एक महत्वपूर्ण कड़ी साबित हो रही हैं. हर गांव में आशा स्वास्थ्य टीम को दिशा दिखा रही है. इसके अलावा लोगों से समन्वय बनाने में सबसे बड़ी जिम्मेदारी आशाओं की ही सामने आ रही है. डोर टू डोर सर्वे अभियान के दौरान आशा कार्यकर्ताओं को कई जगहों पर विरोध का सामना भी करना पड़ा है. लेकिन, आज हम एक ऐसी आशा की बात कर रहे हैं, जिसने अपनी सच्ची श्रद्धा और कड़ी मेहनत के बदौलत पूरे गांव को संक्रमित होने से बचाने का काम किया है.

डोर टू डोर सर्वे अभियान के दौरान कुछ असामाजिक लोगों ने मारपीट करने के साथ ही जान से मारने की दी थी धमकी

प्रभात खबर के संवाददाता की रिपोर्ट के मुताबिक, भोरे प्रखंड के बनकटा जगदरी गांव की आशा कुसुम देवी ने यह साबित कर दिया है कि अगर सच्ची मेहनत के साथ कोई भी कार्य किया जाए तो उसमें सफलता मिलनी तय है. कोरोना संक्रमितों की पहचान में जुटी कुसुम देवी को डोर टू डोर सर्वे अभियान के दौरान गांव के कुछ असामाजिक लोगों ने मारपीट किया. उन्हें जान से मारने की धमकी भी दी. लेकिन, फिर भी कुसुम देवी अपने कर्तव्यों के प्रति कारी मेहनत करती रही और डोर-टू-डोर सर्वे अभियान को पूरा किया.

Also Read: COVID-19 : भागलपुर में कोरोना संक्रमित के पति का आरोप, बिना जांच नमूना लिए ही बता दिया पाॅजिटिव

इस दौरान आशा कुसुम देवी ने 10 संदिग्ध मरीजों की पहचान की. जिसे जांच के लिए सदर अस्पताल भेजा गया जिसमें से तीन व्यक्तियों की सैंपल जांच पॉजिटिव पायी गयी. इस तरह अपने हौसले के दम पर कुसुम देवी ने अपने गांव के साथ जिले में कोरोना संक्रमण की रोकथाम में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है. इनके इस कार्य के लिए प्रखंड से जिला स्तर तक चर्चा हो रही है.

आशा की बदौलत पूरा गांव संक्रमित होने से बचा

आशा कुसुम देवी कहती हैं, जब वह सर्वे करने गयी तो उनके साथ मारपीट भी की गयी. जान से मारने की धमकी दी गयी. लेकिन, उन्हें इस दुर्व्यवहार का कोई मलाल नहीं है. वह बताती हैं उन्हें इस बात की अधिक खुशी है कि उनके मेहनत के बदौलत पूरा गांव संक्रमित होने से बच गया.

Also Read: जमालपुर रेलवे प्रशिक्षण संस्थान को UP शिफ्ट करने के मुद्दे पर बढ़ा सियासी बवाल, जदयू ने कहा रेल मंत्री करें पुनर्विचार
दूसरे क्षेत्रों में भी किया डोर टू डोर सर्वे

आशा कुसुम देवी का कहना है कि कोरोना वायरस जैसे वैश्विक महामारी के खिलाफ हर कोई जंग लड़ रहा है. ऐसे में हम सभी की जिम्मेदारी है कि एक दूसरे का सहयोग कर इस वायरस के खिलाफ जंग लड़ा जाये. आशा कुसुम देवी अपने क्षेत्र के साथ-साथ दूसरे क्षेत्रों में भी जाकर डोर टू डोर सर्वे का काम किया, जहां पर उसे यह सफलता मिली और तीन कोरोना संक्रमितों की पहचान की गयी. उसने बताया उनका क्षेत्र बनकटामल है. इस क्षेत्र में 129 घर और 761 जनसंख्या है. लेकिन, इसके बावजूद मैंने बनकटा जगदरी गांव में भी जाकर डोर टू डोर सर्वे किया. इस गांव में 335 घर है. जहां पर तीन कोरोना संक्रमित पाये गये.

दो संक्रमित पूरी तरह से हो चुके हैं स्वस्थ

आशा कुसुम देवी ने जिन तीन संक्रमित व्यक्तियों की पहचान की थी उसमें से दो व्यक्ति अब पूरी तरह से स्वस्थ हो चुके हैं. एक व्यक्ति अभी आइसोलेशन सेंटर में भर्ती है. उसकी तीसरी रिपोर्ट अभी आनी बाकी है. तीसरी रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद उसे भी अस्पताल से छुट्टी दे दी जायेगी. फिलहाल उसका इलाज किया जा रहा है.

अब कर रही है टीकाकरण का कार्य

आशा कुसुम देवी बुधवार से वीएचएसएनडी (आरोग्य दिवस) व नियमित टीकाकरण का कार्य कर रही हैं. यहां भी आने वाले लाभार्थियों तथा उनके परिवारों को करोना वायरस के संक्रमण से बचाव के बारे में जानकारी दे रही है तथा उन्हें जागरूक कर रही हैं. सभी को मास्क पहने, नियमित हाथों की धुलाई और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की सलाह दी जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें