18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

समाज सुधार अभियान में बोले CM नीतीश कुमार, गोपालगंज से लीजिए सबक, शराब बेचने वाले नौ लोगों को मिली फांसी

Bihar News: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि जहरीली शराब का सेवन करने वाले लोगों की मौत हो गयी और बेचने वाले को फांसी की सजा मिली. महिलाएं भी शराब के धंधे में शामिल थीं, जिन्हे उम्रकैद की सजा हुई.

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गोपालगंज के मिंज स्टेडियम में समाज सुधार अभियान कार्यक्रम से बिहारवासियों को एक बड़ा संदेश दिया. मुख्यमंत्री ने कहा कि शराबबंदी कानून लागू किया, तब सबसे पहले जहरीली शराब पीने से मौतें गोपालगंज में हुई. खजूरबानी शराबकांड में 21 लोगों की मौतें हुई थी, जिनमें दोषियों को फांसी की सजा दिलायी गयी. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि जहरीली शराब का सेवन करने वाले लोगों की मौत हो गयी और बेचने वाले को फांसी की सजा मिली. महिलाएं भी शराब के धंधे में शामिल थीं, जिन्हे उम्रकैद की सजा हुई.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि गड़बड़ करने वाले लोगों को सजा दिलायी जा रही है. इसलिए गड़बड़ करने वालों से बचिए. शराब पीने वाले को समझना चाहिए, कि नहीं पीना है. जहरीली शराब पीयोगे तो मरोगे’ की स्लोगन का यहा भी मुख्यमंत्री ने जिक्र किया. उन्होंने जीविका दीदियों से शराबबंदी कानून के प्रति लोगों को जागरूक करने की बात कही. जीविका दीदियों को शराबबंदी कानून पर सजग और सचेत रहने के लिए फिर से अभियान चलाने की बात कही.

क्या है खजूरबानी शराबकांड

नगर थाना थाने के खजूरबानी मोहल्ले में गत 15-16 अगस्त, 2016 को जहरीली शराब पीने से रहमान मियां, हरिकिशोर साह, जहरूदीन मियां, मुन्ना साह, राजेश राम, मुन्ना मियां, परमा महतो, मंटू गिरि, दीनानाथ मांझी, शोबराती मियां, रामजी शर्मा, दुर्गेश साह, शशिकांत, उमेश चौहान, झमिंद्र कुमार, विनोद सिह, अनिल राम, रामू राम, मनोज साह, भुटेली शर्मा समेत 19 लोगों की मौत हो गयी थी. जबकि बंधू राम समेत पांच लोगों ने अपनी आंखों की रोशनी गंवायी थी. इस मामले में खजूरबानी में अवैध शराब रखने, बेचने व भंडारण करने के मामले में कोर्ट ने सभी 13 आरोपितों को दोषी पाया था. जबकि एक अभियुक्त ग्रहण पासी की मौत हो गयी थी.

Also Read: गोपालगंज में नीतीश कुमार ने दिया सख्त संदेश, शराब पीयोगे, तो मरोगे, बेचोगे तो मिलेगी सजा

इन्हें मिली है फांसी की सजा

फांसी की सजा पाने वालों में नगर थाने के खजूरबानी मोहल्ले के रहने वाले छठू पासी, कन्हैया पासी, नगीना पासी, लालबाबू पासी, राजेश पासी, सनोज पासी, संजय चौधरी, रंजय चौधरी तथा मुन्ना चौधरी शामिल हैं.

इनको हुई है उम्रकैद की सजा

खजूरबानी शराबकांड में चार महिलाओं को उम्रकैद के साथ 10-10 लाख रुपये आर्थिक जुर्माना लगा है. इनमें खजूरबानी मोहल्ले की रहने वाली लालझरी देवी, कैलासो देवी, रिता देवी तथा इंदू देवी शामिल हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें