18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar News: गोपालगंज में पुलिस टीम पर जानलेवा हमला, एएसआई समेत दो जवान घायल, जानें पूरा मामला

Bihar News: गोपालगंज में पुलिस टीम पर एक व्यक्ति ने जानलेवा हमला कर दिया. इस घटना में एएसआई समेत दो पुलिसकर्मि गंभीर रूप से जख्मी हो गये है. घायल पुलिस ने आरोपी महातम यादव को गिरफ्तार कर लिया है.

बिहार के गोपालगंज जिले से अभी तक की सबसे बड़ी खबर सामने आ रही है. गोपालगंज के कुचायकोट थाने के बखरी बलुआ टोला में किसान को बंधक बनाकर पिटाई किये जाने की सूचना पर पहुंची पुलिस टीम पर एक व्यक्ति ने जानलेवा हमला कर दिया. हमले में एएसआई और दो पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए. वहीं पुलिस ने आरोपी महातम यादव को गिरफ्तार कर लिया है. घायल एएसआई और दो पुलिसकर्मियों को इलाज के लिए कुचायकोट सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया.

महातम यादव ने किया पुलिस टीम पर हमला

घायल एएसआई मनोज कुमार पांडेय ने बताया कि बखरी बलुआ टोला में किसान प्रमोद कुमार महतो को बंधकर बनाकर पीटा जा रहा था. महातम यादव की दबंगता को देख गांव के कोई भी ग्रामीण बचाने नहीं पहुंचा, जिसके बाद सूचना गश्ती में निकली कुचायकोट थाने की पुलिस को मिली. घटनास्थल पर पहुंची पुलिस को देख महातम यादव ने गड़ासे से प्रमोद कुमार महतो पर हमला कर दिया. पुलिस ने पीड़ित किसान को बचाने की कोशिश कि तो आरोपी ने पुलिस टीम पर ही धारदार हथियार से हमला कर दिया.

हमले में ये पुलिसकर्मी जख्मी

हमले में कुचायकोट थाने के एएसआई मनोज कुमार पांडेय, सिपाही विनोद सिंह और सिपाही नीरज कुमार सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए. अन्य पुलिसकर्मियों के सहयोग से आरोपी को पकड़ा गया और घायल सभी पुलिसकर्मी और किसान को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल से सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया.

Also Read: सीवान में डकैतों ने शिक्षक समेत परिजनों को बंधक बनाकर की लूटपाट, घर का सारा सामान लेकर हुए फरार
पहले भी ग्रामीणों पर कर चुका है हमला

वहीं इस मामले में कुचायकोट थाने के जख्मी एएसआई ने महातम यादव के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेज दिया. सदर एसडीपीओ संजीव कुमार ने बताया कि आरोपी पहले भी गांव में कई लोगों के साथ मारपीट कर चुका है. हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर आरोपी को जेल भेजा गया है. वहीं घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां सभी की हालत खतरे से बाहर बतायी जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें