19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गोपालगंज में जमीन विवाद में मारपीट और पथराव, पिता-पुत्री समेत एक ही परिवार के पांच घायल

गोपालगंज में जमीन विवाद में दो पक्षों में मारपीट और पथराव हुआ. इस मारपीट में एक ही परिवार के पिता-पुत्री समेत पांच लोग घायल हो गए. सभी घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

गोपालगंज के नगर थाना क्षेत्र के कोंहवा गांव में जमीन के विवाद को लेकर दो पक्षों में शनिवार को मारपीट हो गयी, इस दौरान एक पक्ष ने दूसरे पर चाकू से हमला कर दिया, जिसमें एक ही परिवार के पिता- पुत्र समेत पांच लोग घायल हो गये. घटना के बाद परिजन सभी घायलों को लेकर सदर अस्पताल पहुंचे, जहां इलाज शुरू हुआ. घायलों की स्थिति अभी गंभीर है. वहीं गांव का माहौल भी तनावपूर्ण बना हुआ है.

जमीन के विवाद में मारपीट 

बताया जाता है कि कोंहवा के रहने वाले हरिहर साह के परिवार के लोगों का पड़ोसियों के साथ पूर्व से जमीन का विवाद चलता आ रहा है. इसी क्रम में शनिवार को पड़ोसी गाली-गलौज करने लगे. जब हरिहर शाह के परिवार ने विरोध किया तो उन पर चाकू से हमला कर दिया गया. इसमें हरिहर साह गंभीर रूप से घायल हो गये. वहीं बचाव करने आयी उनकी एक पुत्री पर भी हमला किया गया, इसमें उसका हाथ टूट गया. वहीं हरिहर साह की पत्नी और दो अन्य पुत्री भी इस हमले में घायल हो गयी. इस घटना के बाद सभी का अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है.

पुलिस मामले की कर रही जांच 

वहीं, दोनों पक्षों में हुई मारपीट में लोगों ने एक दूसरे पर पत्थर भी फेंके. वहीं जख्मी लोगों को इलाज के लिए आस-पास के लोगों की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया. जहां हरिहर शाह और उनके परिवार के लोगों का इलाज चल रहा है. वहीं, घायलों का इलाज चलने की वजह से पुलिस को आवेदन नहीं दिया जा सका था. हालांकि, घटना की जानकारी प्राप्त होने के बाद नगर थाना की पुलिस भी मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है. साथ ही पूछताछ कर कार्रवाई करने में जुट गई है.

Also Read: सावधान! पटना में अधिकारी बनकर फोन कर रहे ठग, बीमारी का बहाना कर मांग रहे लाखों रुपये, जानें पूरा मामला

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें