26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गोपालगंज में नशेड़ी बेटे ने पीट-पीट कर मां की कर दी हत्या, ग्रामीणों ने आरोपित को किया पुलिस के हवाले

गोपालगंज नगर थाने के सुकुलवां गांव में गुरुवार की सुबह एक बेटे ने अपनी मां की बेरहमी से पीट-पीटकर हत्या कर दी. ग्रामीणों ने आरोपित बेटे अतुल कुमार को पकड़ कर पुलिस को सौंप दिया है.

गोपालगंज नगर थाने के सुकुलवां गांव से मां बेटे के रिश्ते को शर्मसार करने वाली एक घटना घटी है जहां गुरुवार की सुबह एक बेटे ने अपनी मां की बेरहमी से पीट-पीटकर हत्या कर दी. मृत गीता देवी स्व ओमप्रकाश प्रसाद की पत्नी थी. ग्रामीणों ने आरोपित बेटे अतुल कुमार को पकड़ कर पुलिस को सौंप दिया है.

लाठी-डंडे से पिटाई कर दी

बताया जाता है कि गुरुवार की सुबह घर के सभी लोग सोये हुए थे. इसी बीच अतुल कुमार घर में पहुंचा और तोड़फोड़ करते हुए सामान को आग के हवाले कर दिया. घर में आग को देख बुझाने पहुंची गीता देवी की बेटे ने लाठी-डंडे से पिटाई कर दी. इससे महिला की मौत हो गयी. महिला की मौत के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने आरोपित बेटे को पकड़ लिया और पुलिस को बुलाकर सौंप दिया.

रिवार के सदस्यों के साथ मारपीट करता था

सदर अस्पताल में पहुंची मृतका की बहू सुनीता देवी का आरोप है कि अतुल कुमार नशे का सेवन कर घर आता था और परिवार के सदस्यों के साथ मारपीट करता रहता था. घटना के दिन वह नशे में पहुंचा और मारपीट करने लगा. वहीं घटना की सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया, उसके बाद परिजनों को सौंप दिया.

प्राथमिकी दर्ज

घटना की जांच करने पहुंचे सदर एसडीपीओ संजीव कुमार ने बताया कि हत्या के मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. मृतक के परिजनों ने आरोपित को पकड़ कर पुलिस को सौंपा है, उससे पूछताछ की जा रही है.

Also Read: भागलपुर के सभी डाकघरों में अब ऑनलाइन पेमेंट की सुविधा, यूपीआइ के जरिए ग्राहक कर सकेंगे ऑनलाइन भुगतान
बेटे को जेल भेजने से मां ने रोका था

हत्या के बाद सूचना पाकर जांच करने पहुंची पुलिस को परिजनों ने बताया कि बीते 13 अप्रैल को युवक के नशे में आकर आतंक मचाते देखकर नगर थाने की पुलिस भी बुलायी गयी थी, लेकिन गीता देवी ने पुलिस से गुहार लगाकर बेटे को जेल जाने से बचा लिया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें