गोपालगंज: नगर थाना क्षेत्र के गस नगर मोहल्ले में शौहर ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर बीवी की हत्या कर दी. मृतक महिला का नाम सफीना खातुन है. जो कैसर अली की पत्नी थी. हत्या के इस खौफनाक मंजर को जिसने भी देखा उनके होश उड़ गये. परिवार के कई सदस्य बेहोश होकर गिर पड़े. सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने आरोपित पति को घर से गिरफ्तार कर लिया.
महिला की शादी दो साल पहले ही हुई थी. दोनों को एक छह माह का बच्चा भी है. हत्या के बाद आरोपित पति ने सास के पास फोन कर अपना गुनाह छिपाते हुए कहा कि उसके छह माह के बच्चे ने दांत से काटकर मां की हत्या कर दी है. घटना की सूचना पाकर पहुंचे परिजनों ने नगर थाने की पुलिस को खबर दी.
पुलिस मौके पर पहुंची और बेड पर पड़ी नवनिवाहिता के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. मौके से आरोपी पति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. परिजनों ने बताया कि जादोपुर थाना क्षेत्र के हरिहरपुर गांव निवासी महताब अंसारी की पुत्री सफीना खातुन की शादी 10 जून 2020 को नगर थाना क्षेत्र के चौरावं गांव निवासी नसरुद्दीन अंसारी के पुत्र कैसर अली के साथ हुई थी.
Also Read: BPSC पेपर लीक: गिरोह में हाई स्कूल के शिक्षक व कृषि विभाग का कर्मी भी, अधिकारी को पेपर भेजने वाला रडार पर
सफीना को शादी के बाद एक बच्चा हुआ और उसके बाद मकान बनवाने के लिए दो लाख रुपये दहेज में मांगा जा रहा था. दहेज की मांग पूरी नहीं होने पर आरोपी पति ने दोस्तों को घर बुलाया और पीट-पीटकर हत्या कर दी. नगर इंस्पेक्टर ललन कुमार ने कहा कि पुलिस पूरे मामले में जांच कर कार्रवाई कर रही है.
सफीना खातुन के मौत की खबर पाकर परिजन जब घर पहुंचे तो बेड पर लाश पड़ी थी. चेहरे के अलावा गर्दन, दोनों हाथ, पैर और पीठ व कमर पर हैवानियत के निशान मिले. परिजनों के मुताबिक हैवान बनकर पति ने दोस्तों के साथ पत्नी की बेरहमी से पिटाई की, उसके बाद गला दबाकर हत्या कर दी.
पुलिस जांच करने पहुंची तो पता चला कि मृतका के सास व ससुर इलाज कराने के लिए बाहर गये हैं. देवर और देवरानी भी चार दिनों से गायब हैं. ऐसे में अकेले पति और पत्नी के साथ छह माह का बच्चा था. पति ने पत्नी को अकेला देखकर दोस्तों को बुलाया और वारदात को अंजाम दिया.
सदर अस्पताल में जब महिला का शव पहुंचा तो मेडिकल बोर्ड का गठन किया गया. मेडिकल बोर्ड ने महिला के शव का पोस्टमार्टम किया. दो सदस्यीय डॉक्टरों की टीम पोस्टमार्टम रिपोर्ट पुलिस के जरिये कोर्ट को सौंपेगी. पुलिस का कहना है कि परिजनों के आरोपों के बाद मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम कराया गया.
महिला की हत्या के बाद उसके पति को पुलिस ने जेल भेजने की कार्रवाई शुरू कर दी. वहीं छह माह के मासूम बच्चे को उसके मामा को सौंप दिया गया. पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद महिला के शव को भी मायके वालों को सौंप दिया. परिजनों ने नम आंखों से महिला के शव को गांव के कब्रिस्तान में सुपुर्द-ए-खाक किया.
POSTED BY: Thakur Shaktilochan