17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar News: इनकम टैक्स का असिस्टेंट कमिश्नर व चालक शराब तस्करी में गिरफ्तार, उत्पाद टीम ने की कार्रवाई

Bihar News: इनकम टैक्स का असिस्टेंट कमिश्नर व चालक शराब तस्करी मामले में गिरफ्तार किया है. उत्पाद अधीक्षक ने बताया कि पूछताछ के दौरान राजेश नामक शख्स ने खुद को इनकम टैक्स डिपार्टमेंट का असिस्टेंट कमिश्नर बताया और दिल्ली में पोस्टेड होने की बात कही.

गोपालगंज. कुचायकोट थाना क्षेत्र के बलथरी चेकपोस्ट पर दिल्ली से शराब लेकर बिहार आ रहे दो तस्करों को उत्पाद विभाग की टीम ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपितों में एक दिल्ली के इनकम टैक्स डिपार्टमेंट का असिस्टेंट कमिश्नर राजेश, तो दूसरा उनका ड्राइवर मुजेंद्र बताया जा रहा है. दोनों भारत सरकार लिखे वाहन में सवार थे. जब्त कार से आठ कार्टन विदेशी शराब बरामद की गयी है. उत्पाद अधीक्षक राकेश कुमार ने बताया कि यूपी-बिहार सीमा के बलथरी चेक पोस्ट पर सोमवार को वाहनों की जांच की जा रही थी. इसी दौरान पुलिस ने सफेद रंग की स्विफ्ट डिजायर कार को तेजी से आते देख रोका.

यूपी-बिहार की सीमा के बलथरी चेकपोस्ट पर उत्पाद टीम ने की कार्रवाई

कार रुकते ही उसमें बैठे शख्स ने खुद को इनकम टैक्स डिपार्टमेंट का असिस्टेंट कमिश्नर बताते हुए आइकार्ड दिखाया. उत्पाद टीम ने गाड़ी जांच करने की बात कही, तो धौंस दिखाने लगा. इसके बाद वाहन की सख्ती से जांच की गयी, तो उसमें से आठ कार्टन विदेशी शराब मिली. इसके बाद शराब से भरी कार और आइकार्ड को जब्त कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया. उत्पाद अधीक्षक ने बताया कि पूछताछ के दौरान राजेश नामक शख्स ने खुद को इनकम टैक्स डिपार्टमेंट का असिस्टेंट कमिश्नर बताया और दिल्ली में पोस्टेड होने की बात कही.

Also Read: पंजाब नेशनल बैंक में डकैती करने वाले 4 अपराधी पटना से गिरफ्तार, रिमांड पर लेकर पुलिस करेगी लूट का खुलासा
जब्त कार से मिली आठ कार्टन शराब

इनकम टैक्स डिपार्टमेंट का असिस्टेंट कमिश्नर के आइकार्ड पर घर का पता बरकत नगर, जयपुर राजस्थान अंकित है. वहीं, दूसरा व्यक्ति विभाग का ड्राइवर मुजेंद्र बताया जा रहा है. पूछताछ के दौरान दोनों ने बताया कि शराब को छपरा ले जा रहे थे. उत्पाद अधीक्षक ने बताया कि सत्यापन किया जा रहा है कि दोनों सही में इनकम टैक्स डिपार्टमेंट में कार्यरत हैं या नहीं. वहीं, इस मामले में उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस दोनों को जेल भेजने की कार्रवाई कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें