19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गोपालगंज में बीड़ी नहीं देने पर युवक को मारा चाकू, लोगों ने आरोपी की पीट-पीटकर ले ली जान

Bihar News: गोपालगंज में बीड़ी नहीं देने पर एक युवक ने दूसरे को चाकू मारकर जख्मी कर दिया. घटना के बाद मौके पर जुटी भीड़ ने आरोपी को पकड़ कर धुनाई कर दी. जिससे आरोपी युवक की मौत हो गयी है.

गोपालगंज जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है. गोपालगंज के मटिहानी नैन में बीड़ी मांगने को लेकर विवाद शुरू हो गया. बीड़ी नहीं देने पर एक युवक ने दूसरे को चाकू मारकर जख्मी कर दिया. घटना के बाद मौके पर जुटी भीड़ ने आरोपी को पकड़ कर धुनाई कर दी. लोगों ने आरोपी की पीट-पीटकर मार डाला. आरोपी की हत्या के बाद इलाके में तनाव का माहौल बन गया है. वहीं घायल युवक का इलाज गोपालगंज जिले के सदर अस्पताल में चल रहा है. यह घटना गोपालगंज के मटिहानी नैन की है. घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

प्रेम प्रसंग मामले में युवक को ग्रामीणों ने जमकर पीटा

दूसरी घटना पूर्वी चंपारण से आ रही है. पूर्वी चंपारण के चकिया में ग्रामीणों ने एक युवक की जमकर पिटाई कर दी है. जानकारी के अनुसार, यह मामला प्रेम-प्रसंग से जुड़ा हुआ बताया जा रहा है. युवक को लोगों ने रस्सी से बांधकर लाठी-डंडे से पीटा है. घायल युवक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. युवक की हालत गंभीर बतायी जा रही है. युवक ने लड़की के परिजनों पर पीटाई का आरोप लगाया है. हालांकि, अभी तक इस मामले में कोई एफआईआर नहीं कराया गया है.

घटना के बाद पुलिस कर रही मामले की जांच

घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस इस मामले की जांच अपने स्तर से शुरू कर दी है. पुलिस का कहना है कि अभी तक लिखित शिकायत नहीं मिली है. लिखित शिकायत मिलने पर कार्रवाई की जाएगी. वहीं, स्थानीय कुछ लोगों का कहना है कि युवक की पिटाई लड़की के परिजनों द्वारा की गयी है. यह घटना प्रेम-प्रसंग को लेकर हुई है. इस घटना की वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में एक महिला दिखाई दे रही है. महिला के हाथ में रस्सी है. महिला युवक को रस्सी से बांधने की कोशिश कर रही है. वहीं, वीडियो में कई लोग दिख रहे है, जिनके हाथों में डंडा है. युवक को डंडे से पीटते हुए दिखाई दे रहे है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें