12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गोपालगंज में युवती के हाथ-पैर बांधकर पहले की गई हत्या, फिर तेजाब से जला दिया उसका चेहरा

मृत युवती के शरीर पर जिस तरह के कपड़े मिले हैं, उससे पुलिस ने आशंका जतायी है कि मृतका ऑर्केस्ट्रा वाली हो सकती है. आसपास के ऑर्केस्ट्रा संचालकों के पास भी युवती की तस्वीर भेजकर पहचान कराने की कोशिश की जा रही है.

गोपालगंज के महम्मदपुर थाना क्षेत्र के पकड़ी और सुपौली गांव के बीच अपराधियों ने एक युवती के हाथ-पैर बांधकर उसकी हत्या कर दी और पहचान छुपाने के लिए चेहरे को तेजाब से जला दिया. मृतका की पहचान नहीं हो सकी है. मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच-पड़ताल के बाद आशंका जतायी कि दूसरे इलाके में हत्या करने के बाद शव को एनएच-27 की पुलिया के नीचे फेंक दिया गया है. इस मामले में महम्मदपुर थाने में चौकीदार के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है.

युवती की नहीं हो सकी पहचान 

बताया जाता है कि शनिवार की सुबह सुपौली और पकड़ी गांव के बीच खेत में काम करने गये किसानों ने पुलिया के नीचे युवती के शव को देखा. ग्रामीणों की सूचना पर महम्मदपुर और सिधवलिया थाने की पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने आसपास के ग्रामीणों और पंचायत के प्रतिनिधियों से मृतका की शिनाख्त कराने की कोशिश की, लेकिन सफलता नहीं मिली. पुलिस ने जांच के दौरान शव की फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी करायी, इसके बाद पोस्टमार्टम कराने के बाद 72 घंटे के लिए शव को फ्रीजर में रख दिया गया है.

मोतिहारी और मुजफ्फरपुर से जुड़ सकता है कनेक्शन

पुलिस को शक है कि अपराधियों ने मुजफ्फरपुर या मोतिहारी में युवती की हत्या करने के बाद गोपालगंज में लाकर साक्ष्य मिटाने के लिए पुलिया के नीचे फेंक दिया हो, इसलिए पुलिस मोतिहारी और मुजफ्फरपुर के थानों से भी संपर्क कर हत्याकांड की जांच कर रही है.

ऑर्केस्ट्रा में काम करने वाली हो सकती है मृतका, तफ्तीश शुरू

युवती के शरीर पर जिस तरह से कपड़े मिले हैं, उससे पुलिस ने आशंका जतायी है कि मृतका ऑर्केस्ट्रा वाली हो सकती है. आसपास के ऑर्केस्ट्रा संचालकों के पास भी युवती की तस्वीर भेजकर पहचान कराने की कोशिश की जा रही है. पिछले दिनों मांझा थाना क्षेत्र में भी ऐसे ही एक युवती की लाश मिली थी, जिसकी जांच में पाया गया कि वह पश्चिम बंगाल की रहने वाली थी और ऑकेस्ट्रा में काम करती थी.

Also Read: बिहार में जानलेवा गर्मी! लू लगने से 7 की मौत, 13 की बिगड़ी तबीयत, बचाव के लिए बरतें ये सावधानियां
हत्याकांड की हो रही जांच : एसपी

एसपी स्वर्ण प्रभात ने कहा कि युवती की मौत के मामले में पुलिस जांच कर रही है. किसी दूसरी जगह हत्या करने के बाद शव को लाकर फेंके जाने की आशंका है. मौत कैसे हुई, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर खुलासा होगा. महम्मदपुर थाने में पुलिस ने अज्ञात अपराधियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें