25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार में NH 27 पर पूरे दिन चली छापेमारी, बालू-गिट्टी लदे 40 से ज्यादा ट्रक जब्त, डेढ़ करोड़ का जुर्माना

बालू-गिट्टी के माफियाओं ने एनएच-27 और एनएच-531 को अवैध पार्किंग बना दिया था. बंजारी मोड़ के पास एनएच पर प्रतिदिन सैकड़ों की संख्या में बालू व गिट्टी वाली ट्रकों का कब्जा रहता था. सड़क सुरक्षा समिति की मीटिंग में सदस्यों ने इस पर कार्रवाई की मांग की थी, जिसके बाद जिला प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की.

गोपालगंज. नेशनल हाइवे पर जिला प्रशासन की टीम ने ताबड़तोड़ छापेमारी कर बालू और गिट्टी से भरे 40 से ज्यादा ट्रकों को जब्त कर लिया. डीएम डॉ नवलकिशोर चौधरी के निर्देश पर शनिवार की सुबह से छापेमारी अभियान शुरू हुआ और देर शाम तक चलता रहा. जिला प्रशासन की इस कार्रवाई से गिट्टी और बालू माफियाओं में हड़कंप मच गया है. खान विभाग और परिवहन विभाग की ओर से जब्त किये गये ट्रकों पर करीब डेढ़ करोड़ रुपए तक का जुर्माना लगाया जा रहा है.

एनएच-27 पर छापेमारी

छापेमारी में जिला परिवहन पदाधिकारी मनोज कुमार रजक, सदर एसडीएम डॉ प्रदीप कुमार, जिला खनिज पदाधिकारी प्रत्यय अमन, सदर एसडीपीओ प्रांजल और नगर इंस्पेक्टर प्रशांत कुमार राय के अलावा कई थानों की पुलिस टीम शामिल थी. नगर थाना क्षेत्र के बंजारी मोड़, चैनपट्टी, बसडीला के अलावा कोइनी, बरहिमा, सिधवलिया, महम्मदपुर समेत कई इलाकों में एनएच-27 पर छापेमारी की गयी.

ओवरलोडिंग को लेकर पुलिस चला रही अभियान 

एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि अवैध खनन और ट्रकों पर ओवरलोडिंग माल ढुलाई को लेकर पुलिस लगातार अभियान चला रही है. शनिवार को प्रशासन और पुलिस ने संयुक्त रूप से बालू और गिट्टी वाले ट्रकों के खिलाफ छापेमारी अभियान चलाया. इस कार्रवाई में 40 ट्रकों को पुलिस ने जब्त किया और जुर्माना लगाने के लिए खनन विभाग और जिला परिवहन विभाग को सौंप दिया गया. देर शाम तक खनन विभाग और परिवहन विभाग की ओर से जब्त किये गये ट्रकों के कागजातों का सत्यापन कर जुर्माना लगाने का काम चल रहा था.

डेढ़ करोड़ रुपये तक का जुर्माना वसूला जायेगा

अधिकारियों ने बताया कि एक से डेढ़ करोड़ रुपये तक का जुर्माना जब्त किये गये ट्रक मालिकों से वसूला जायेगा. ओवरलोडिंग, फिटनेस, प्रदूषण समेत अन्य जांच कर जुर्माना राशि लगायी जायेगी. प्रत्येक ट्रक पर तीन लाख के करीब जुर्माना हो सकता है. पुलिस और प्रशासन की कार्रवाई के बाद आम दिनों तक तरह नेशनल हाइवे पर खड़े रहनेवाले बालू और गिट्टी लदे ट्रक नहीं दिख रहे थे. शाम होने के बाद हाइवे से बालू और गिट्टी के माफिया गायब हो गये थे. एसपी ने कहा कि इस तरह का अभियान आगे भी जारी रहेगा.

एनएच को बना दिया था अवैध पार्किंग

बालू-गिट्टी के माफियाओं ने एनएच-27 और एनएच-531 को अवैध पार्किंग बना दिया था. बंजारी मोड़ के पास एनएच-27 और एनएच-531 पर प्रतिदिन सैकड़ों की संख्या में बालू व गिट्टी वाली ट्रकों का कब्जा रहता था. इसके कारण कई बार वाहन चालक दुर्घटना के शिकार हो गये और उनकी जान चली गयी. सड़क सुरक्षा समिति की मीटिंग में भी सदस्यों ने इस पर कार्रवाई की मांग की थी, जिसके बाद शनिवार को जिला प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की.

Also Read: पटना में लॉजिस्टिक पार्क बनाने के लिए 108 एकड़ जमीन का होगा अधिग्रहण, 60 दिनों में दावा-आपत्ति कर सकेंगे लोग
ओवरलोडिंग ट्रकों पर पुलिस सख्त

एसपी स्वर्ण प्रभात ने कहा कि बालू और गिट्टी के ट्रकों अलावा अन्य ओवरलोडिंग वाहनों पर पुलिस सख्त है और सभी थानों को कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है. जिस इलाके में ओवरलोडिंग वाहन मिलेगा, उसे जब्त कर लिया जायेगा और जांच के बाद जुर्माना वसूला जायेगा. एसपी ने कहा कि बैकुंठपुर से लेकर कुचायकोट और श्रीपुर ओपी से लेकर हथुआ, मीरगंज से लेकर गोपालगंज और जादोपुर से लेकर गोपालगंज तक की सड़कों पर विशेष अभियान चलाकर कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें