Road Accident Due To Fog In Bihar Latest News बरातियों से भरी बस शुक्रवार की आधी रात को पलट गयी. इस हादसे में एक किशोर की मौत हो गयी. जबकि, 11 बराती घायल हो गये. घायलों में कई बच्चियां भी शामिल हैं. हादसा गोपालपुर थाने के खालगांव के पास गंडक नहर पर हुआ. मृतक किशोर की पहचान गोपालपुर थाने के बड़हरा बरइपार गांव निवासी जवाहिर चौहान के 14 वर्षीय पुत्र विवेक उर्फ टेगर के रूप में की गयी.
घायल सभी बरातियों का कुचायकोट सीएचसी में इलाज कराया गया. हादसे के बाद पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त बस को जब्त कर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी. बताया जाता है कि गोपालपुर थाने के बड़हरा बरइपार गांव के रघुनाथ नोनिया के घर से प्रदीप चौहान की बरात फुलवरिया थाने के संग्रामपुर गांव में गयी थी.
संग्रामपुर से बरात लौटने के बाद रात के करीब 12.30 बजे खालगांव के पास गंडक नहर पर बस पलट गयी. बस पलटने के बाद घटनास्थल पर ही किशोर की मौत हो गयी. इस हादसे में निशा कुमारी, शत्रुघ्न चौहान, जूली कुमारी, पिंकी कुमारी, गोरख चौहान, कविता कुमारी, अशोक चौहान, पंकज कुमार, सुकेश कुमार, अभिषेक कुमार, राकेश ठाकुर गंभीर रूप से घायल हो गये.
आसपास के लोगों की मदद से घायलों को बस से बाहर निकाला गया और तत्काल इलाज के लिए कुचायकोट सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. हादसे की सूचना पाकर गोपालपुर थाने की पुलिस भी मौके पर पहुंच गयी. पुलिस ने भी घायलों को अस्पताल पहुंचाने में मदद की. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि बस की रफ्तार कम थी और उसमें बराती काफी कम संख्या में थे. हादसा जिस तरह से हुआ था, उसमें कई लोगों की जान जा सकती थी.
बस के दुर्घटनाग्रस्त होने की खबर मिलते ही बड़हरा गांव में कोहराम मच गया. हादसे की खबर मिलने के बाद जो जहां था वहीं से अस्पताल की ओर से दौड़ पड़ा. मृतक के दरवाजे पर शनिवार की सुबह लोगों की भीड़ जुट गयी. परिजनों ने बताया कि दो भाइयों में विवेक बड़ा था. बेटे की मौत की खबर सुनकर मां सांवरिया देवी सदमे में थी. बार-बार बेहोश भी हो जा रही थी.
हादसा कोहरा होने और नहर की सड़क कमजोर होने के कारण होने की बात सामने आयी है. हादसे के बाद पुलिस ने नहर पर बड़ी गाड़ियों के परिचालन को खतरा बताया है. परिवहन विभाग भी हादसे को लेकर जांच कर रही है. उधर, बस ड्राइवर हादसे के बाद से फरार बताया जा रहा. पुलिस ने इस मामले में बस चालक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.
इधर, हादसे में बिजली का एक पोल भी क्षतिग्रस्त हो गया. जिसके बाद आसपास के गांव में बिजली की आपूर्ति बंद कर दी गयी. शनिवार की शाम तक बिजली तार को दुरुस्त नहीं किया गया था. जिसके कारण खालगांव समेत आसपास के गांव में बिजली आपूर्ति बाधित होने से लोग परेशान रहें.
Upload By Samir Kumar