गोपालगंज. बिहार विधान परिषद के नेता प्रतिपक्ष सम्राट चौधरी दिवंगत विधायक सुभाष सिंह के परिजनों से मिलने गाओपलगंज पहुंचे थे. जहां उन्होंने कहा कि सरकार बनते ही तेजस्वी यादव गुंडा की तरह बात करने लगे हैं. वे कोई कूलर मशीन नहीं है कि जब चाहे जिसको ठंडा कर देंगे और देख लेंगे.
सम्राट चौधरी ने कहा कि तेजस्वी यादव जिस लहजे में बात कर रहे हैं. ऐसा लग रहा है कि कोई गुंडा बात कर रहा है. बिहार की साढ़े 12 करोड़ जनता चुनाव जिताकर किसी को भेजती है तब जा कर कोई मुख्यमंत्री और उप मुख्यमंत्री बनता है. ये अनैतिक गठबंधन बनाकर किसी को डराकर सत्ता स्थापित करना चाहते हैं. 2024 में बिहार की जनता उन्हें पूरी तरह ठंडा कर देगी.
नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि बिहार में राजतंत्र नहीं लोकतंत्र है. वहीं पटना मेट्रो घोटाला पर कहा कि राष्ट्रीय जनता दल का जब नाम आ गया तो जंगल राज आना स्वाभाविक है. लालू प्रसाद, राबड़ी देवी और तेजस्वी यादव का नाम आना ही जंगल राज का प्रतीक है. अब नीतीश कुमार इनके साथ चले गए तो मेट्रो में लूट होना ही है.
सम्राट चौधरी ने नीतीश कुमार पर हमला बोलते हुए कहा हमने तेजस्वी यादव को कहा कि नीतीश कुमार से सचेत रहिए. क्योंकि लालू प्रसाद को जेल भेजने वाले नीतीश कुमार हैं. राजद को भी सत्ता में बैठाकर सत्ता से भगाया, इसलिए अब नीतीश कुमार से राजद को सचेत रहना होगा.
Also Read: Patna University : स्पॉट राउंड में आवेदन के लिए कल खुलेगा ऑनलाइन पोर्टल, छात्र ले सकेंगे नामांकन
सम्राट चौधरी गोपालगंज में पूर्व सहकारिता मंत्री और दिवंगत विधायक सुबास सिंह के घर ख्वाजेपुर गांव में परिजनों से मिलने पहुंचे थे. मौके पर बिहार सरकार के पूर्व मंत्री जनक राम, पूर्व मंत्री व विधायक रामप्रवेश राय, भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष मिथिलेश तिवारी, भाजपा जिलाध्यक्ष विनोद सिंह आदि मौजूद थे.