गोपालगंज. पंजाब के मशहूर सिंगर सिद्धू मूसेवाला के मर्डर का कनेक्शन बिहार तक जुड़ गया है. इस मामले में पंजाब पुलिस ने गोपालगंज के मीरगंज से महम्मद राजा नाम के अपराधी की गिरफ्तारी की है. महम्मद राजा लॉरेंस विश्नोई और गोल्डी बरार के दिल्ली, पंजाब और बिहार के गैंग के लिए काम करता था. पंजाब पुलिस गिरफ्तारी के बाद उसे ट्रांजिट रिमांड पर अपने साथ लुधियाना लेकर चली गयी.
इससे पहले पंजाब पुलिस ने दिल्ली पुलिस के साथ ज्वाइंट ऑपरेशन में छत्तीसगढ़ के बिलासपुर के गैंगस्टर शक्ति सिंह और अफजल खान को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तारी के बाद मूसेवाला हत्याकांड का कनेक्शन पंजाब पुलिस खंगाल रही है. गोपालगंज के एसपी आनंद कुमार ने बताया कि कार्रवाई में स्थानीय मीरगंज थाने की पुलिस शामिल थी.
राजा पर गोपालगंज के मीरगंज और उचकागांव थाने में हत्या के प्रयास, डकैती, ऑर्म्स एक्ट समेत कई आपराधिक मामले दर्ज हैं. जांच में पता चला है कि राजा 25 बैंक खातों को हैंडल करता था और उसमें रंगदारी के पैसे आते थे. लॉरेंस विश्नोई के नाम पर रंगदारी मांगी जाती थी और कुछ पैसे का ट्रांजेक्शन भी हुआ है. फिलहाल पंजाब पुलिस गोपालगंज के राजा से पूछताछ में जुटी है और आनेवाले दिनों में कुछ बड़े खुलासे हो सकते हैं.
सिद्धू मूसेवाला पंजाब के मशहूर गायक और कांग्रेस नेता थे, जिनकी 29 मई को पंजाब के मनसा जिले के जवाहरके गांव में अज्ञात शूटरों ने हत्या कर दी थी. हत्या के मामले में गोल्डी बरार और लॉरेंस विश्नोई ग्रुप पर पुलिस को शक हुआ और लॉरेंस से पूछताछ शुरू कर दी गयी. लॉरेंस ने पूछताछ के दौरान कई खुलासा किये. इसके बाद चार जून को लुधियाना के कारोबारी से रंगदारी मांगी गयी और नहीं देने पर मूसेवाला की तरह अंजाम भुगतने की धमकी दी गयी.
Prabhat Khabar App: देश-दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, क्रिकेट की ताजा खबरे पढे यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए प्रभात खबर ऐप.
FOLLOW US ON SOCIAL MEDIA
Facebook
Twitter
Instagram
YOUTUBE