18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार: गोपालगंज में गेट फांदकर इंटर परीक्षा सेंटर में घुसी छात्राएं, हंगामा कर रही भीड़ को पुलिस ने खदेड़ा

गोपालगंज में नगर थाना के पास भीएम इंटर कॉलेज में इंटर परीक्षा का केंद्र बनाया गया है. शनिवार को पहली पाली की परीक्षा देने कई परीक्षार्थी विलंब से पहुंचे. जिन्हें प्रवेश की अनुमति नहीं दी गयी. वहीं इसे लेकर परीक्षार्थियों ने बवाल काट दिया.

बिहार इंटर परीक्षा को लेकर हंगामा का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है. इंटर परीक्षार्थी गोपालगंज में शनिवार को सेंटर पर लेट पहुंचे तो उन्हें अंदर जाने की अनुमति नहीं दी गयी. जिसके बाद छात्राएं नाराज हो गयीं और अपनी जान हथेली पर रखकर जबरन प्रवेश की कोशिश करने लगीं. कई छात्राएं गेट फांदकर सेंटर के अंदर चली गयीं. जिसके बाद पुलिस प्रशासन हरकत में आयी और हंगामे को रोकने और सेंटर के मुख्य द्वार पर जमे परीक्षार्थियों को हटाने के लिए उन्हें लाठियां चटकानी पड़ी. मामला नगर थाना के पास स्थित भीएम इंटर कॉलेज के परीक्षा केंद्र का है.

गोपालगंज में परीक्षार्थियों का हंगामा

जानकारी के अनुसार, भीएम इंटर कॉलेज में बने एग्जाम सेंटर पर प्रथम पाली की परीक्षा में तय समयसीमा के बाद कुछ छात्राएं पहुंचीं .जिन्हें अंदर प्रवेश की अनुमति नहीं मिली. इंट्री का समय खत्म होने के बाद पहुंची ये छात्राएं हंगामा करने लगीं और बंद गेट को फांदकर अंदर घुसने लगी. शहर में जाम होने की वजह से ये लेट होने की दलील देती रहीं और केंद्राधीक्षक से अनुमति नहीं मिलने पर कई छात्राएं अपनी जान जोखिम में डालकर प्रवेश कर गयीं.

Also Read: बिहार इंटर परीक्षा: दो दिनों में 90 परीक्षार्थी निष्कासित, 20 से अधिक मुन्नाभाई दूसरे के बदले एग्जाम देते धराए
पुलिस ने खदेड़ा

छात्राओं के साथ आए अभिभावक भी इस दौरान बिफर गए. उनका गुस्सा फूट पड़ा और वो हंगामा करने लगे. जिसके बाद मौके पर तैनात सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें समझाना शुरू किया. पुलिस बलों ने स्थिति नियंत्रण में करने के लिए सेंटर के गेट पर जमे परीक्षार्थी और उनके अभिभावकों को खदेड़ दिया.इस दौरान हल्का बल प्रयोग भी पुलिस को करना पड़ा. इस घटना का वीडियो सामने आया है.

विशेष परीक्षा में मिलेगा मौका

गौरतलब है कि गुरुवार से इंटर की परीक्षा पूरे बिहार में शुरू हुई है. पहले दिन से ही बड़ी तादाद में परीक्षार्थियों के एग्जाम छूटे हैं. कई जिलों में ऐसे परीक्षार्थियों ने हंगामा किया है. जिसके बाद पुलिस को हल्का बल प्रयोग भी करना पड़ा. हालांकि बोर्ड इन छात्रों को एक और मौका देने वाला है. अलग से इनकी परीक्षा ली जाएगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें