14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार: गोपालगंज में मंदिर से लौट रही युवती को 20 फीट तक घसीटते हुए ले गया ट्रक, सिर धड़ से हुआ अलग

गोपालगंज में एक ओवरलोड बालू लदे ट्रक ने सड़क पार कर रही युवती को कुचल दिया. यह हादसा इतना भयंकर था कि युवती का सिर धड़ से अलग हो गया. वहीं ट्रक ड्राइवर मौके पर ट्रक छोड़ फरार हो गया. शव ट्रक में ऐसे फंसा था कि उसे निकलवाने के लिए जेसीबी की मदद लेनी पड़ी.

गोपालगंज के बरौली थाना क्षेत्र के बनकट गांव के समीप एनएच 27 पर सोमवार की सुबह एक दिल दहलाने वाला हादसा हुआ. यहां भगवान का दर्शन कर मंदिर से लौट रही बनकट गांव के हरिहर ठाकुर की 22 वर्षीय बेटी संध्या कुमारी को हाइवे पार करते समय ओवरलोड बालू लदे ट्रक ने कुचल दिया. यह दुर्घटना इतनी भयंकर थी कि संध्या कुमारी का सिर उसके धड़ से अलग होकर शव से करीब 20 फुट पीछे पड़ा था, जबकि धड़ ट्रक के चक्के में फंसा हुआ था. दुर्घटना के बाद शव करीब 20 फुट तक सड़क पर घिसटता रहा. यहां तक कि मृतका के सिर पर एक भी बाल नहीं बचा. दुर्घटना के बाद चालक ट्रक छोड़कर भाग गया. दुर्घटना के बाद ग्रामीणों ने हाइवे को जाम कर दिया. हालांकि जाम हटने के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया.

जेसीबी से ट्रक हटा कर निकाला गया शव

दुर्घटना के बाद युवती का शव ट्रक के चक्कों के बीच फंस गया था, जिसे निकालना संभव नहीं था. शव ट्रक के नीचे से निकालने के लिए जेसीबी मंगवायी गयी, जिसने ट्रक को अलग हटाया तब जाकर शव को निकाला जा सका और पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा सका.

करीब डेढ घंटे बंद रहा आवागमन

दुर्घटना के बाद मृतका के परिजन व लोग आक्रोशित हो गये. सड़क पर बांस, लकड़ी रखकर जाम कर दिया. लोगों की मांग थी कि परिजनों को सड़क दुर्घटना में हुई मौत का उचित मुआवजा दिलवाया जाए. ओवरलोडेड बालू लेकर जा रहे ट्रकों के परिचालन पर रोक लगायी जाए. ग्रामीणों का आरोप था कि ओवरलोड बालू के ट्रक से पुलिस वसूली करती है, इसलिए इन्हें रोकने का प्रयास पुलिस नहीं करती. नतीजतन आये दिन ऐसी दुर्घटनाएं होती हैं.

जाम हटवाने में पुलिस के छूटे पसीने 

मौके पर पहुंचे बरौली थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार, सिधवलिया थानाध्यक्ष हरेराम कुमार आदि के समझाने पर ग्रामीण शांत हुए और आवागमन शुरू हुआ. हालांकि सड़क से जाम हटवाने में पुलिस के पसीने भी छूट गये. पुलिस ने कई बार सड़क से अवरोध को हटवाया, लेकिन ग्रामीण फिर उसे हाइवे पर रख देते थे. इस बीच तीखी नोक-झोंक भी हुई, अंततः जाम हट गया, तो पुलिस वालों ने चैन की सांस ली.

Also Read: Bihar Weather: बिहार में समय से एक दिन पहले मॉनसून का जोरदार आगाज, पूर्णिया-किशनगंज में बारिश ने दी दस्तक
शादी की हो रही थी चर्चा, उठ गयी अर्थी

संध्या कुमारी की शादी की चर्चा घर में हो रही थी और लड़का देखने का काम शुरू था. रविवार को ही पिता हरिहर ठाकुर बेटी की शादी के लिए लड़का देखकर आये थे. लड़का देखकर आने के बाद जब इसकी चर्चा घर में हुई, तो लड़का और उसका परिवार सबको पसंद आया, लेकिन होनी को कुछ और ही मंजूर था, शादी की चर्चा के बीच ही दूसरे दिन संध्या का अंतिम संस्कार करना पड़ा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें