19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लखनऊ से कोलकाता भेजे जा रहे दो करोड़ रुपये के कछुए बिहार में बरामद, दो तस्कर गिरफ्तार

पकड़े गये दोनों तस्कर विधान बैरागी और रंजीत कुमार कोलकाता के 24 परगना जिले के बनगांव के रहनेवाले हैं.

गोपालगंज. कुचायकोट पुलिस ने बलथरी चेक पोस्ट के पास सोमवार की सुबह वाहनों की चेकिंग के दौरान लखनऊ से तस्करी कर कोलकाता भेजे जा रहे दो करोड़ रुपये के कछुए बरामद किये हैं.

पुलिस ने इस मामले में ट्रकचालक समेत दो तस्करों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गये दोनों तस्कर विधान बैरागी और रंजीत कुमार कोलकाता के 24 परगना जिले के बनगांव के रहनेवाले हैं.

सदर एसडीपीओ नरेश पासवान ने बताया कि यूपी-बिहार की सीमा पर सोमवार की सुबह वाहनों की चेकिंग की जा रही थी.

इस दौरान एक ट्रक की तलाशी लेने पर उसमें आलू की आड़ में बड़ी संख्या में कछुए मिले. ट्रक से बरामद 1946 कछुओं में से 261 की मौत हो गयी थी.

उन्होंने बताया कि कछुओं को तस्करी कर लखनऊ के कोलकाता भेजा जा रहा था. बाजार में बरामद कछुओं की कीमत दो करोड़ों रुपये से अधिक बतायी जा रही है.

पुलिस ने थाना परिसर में वन विभाग के पदाधिकारियों को जब्त किये गये कछुओं को आवश्यक कार्रवाई के लिए सौंप दिया.

वहीं, गिरफ्तार किये ट्रकचालक व तस्कर से पूछताछ करने के बाद इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर दोनों को जेल भेज दिया गया.

Posted by Ashish Jha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें