18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गोरखपुर: पुलिस भर्ती में सफल नहीं होने पर बीसीए का छात्र बना फर्जी दारोगा, रौब झाड़कर करता था वसूली

पकड़े गए फर्जी दारोगा की पहचान तरयासुजान कुशीनगर जनपद निवासी अपूर्व राय के रूप में हुई है. उसके पिता अजय शंकर राय किसान हैं. अपूर्व राय गोरखपुर के आईटीएम गिडा में बीसीए का छात्र है और वह गोरखपुर के तारामंडल क्षेत्र के बगहा बाबा स्थान के पास किराए का कमरा लेकर रहता है.

Gorakhpur: गोरखपुर के रामगढ़ताल थाने की पुलिस को एक फर्जी दारोगा को पकड़ने में कामयाबी हासिल हुई है. पकड़ा गया फर्जी दारोगा गोरखपुर के ITM गीडा में बीसीए का स्टूडेंट है और वह पुलिस की वर्दी पहनकर रामगढ़ताल थाना क्षेत्र के नौका विहार में दुकानदारों से वसूली कर रहा था. जब इसकी भनक रामगढ़ताल के नौकायान स्थित चौकी पुलिस को लगी तो उसने मौके पर पहुंचकर फर्जी दारोगा को पकड़ लिया. आरोपी के पास से आईकार्ड भी मिला, जो जांच में फर्जी निकला.

पकड़े गए फर्जी दारोगा की पहचान तरयासुजान कुशीनगर जनपद निवासी अपूर्व राय के रूप में हुई है. उसके पिता अजय शंकर राय किसान हैं. अपूर्व राय गोरखपुर के आईटीएम गिडा में बीसीए का छात्र है और वह गोरखपुर के तारामंडल क्षेत्र के बगहा बाबा स्थान के पास किराए का कमरा लेकर रहता है. पुलिस पूछताछ में सामने आया है कि अपूर्व राय ने 3000 रुपये में पुलिस की वर्दी, स्टार खरीदा. वह पिछले तीन वर्षों से पुलिस की वर्दी पहन कर अवैध वसूली करता था.

पुलिस द्वारा पूछताछ में ये भी बात सामने आई है कि अपूर्व पहले पुलिस भर्ती की तैयारी कर रहा था. कई बार उसने प्रयास किया. लेकिन, कामयाब नहीं मिलने पर वह फर्जी दारोगा बन गया. अपूर्व के मुताबिक वह अक्सर रामगढ़ताल थाना क्षेत्र के नौकायान पर पहुंच जाता था और यहां सड़क किनारे लगाए दुकानदारों और व्यापारियों से वसूली करता था. जो दुकानदार रुपये देने से इनकार करते थे, उन पर रौब झाड़ता था. जब दुकानदार उसकी हरकतों से परेशान हो गए तो उन्होंने इसकी शिकायत चौकी पर की.

Also Read: लखनऊ: खुनखुन जी ज्वैलर्स के संचालक से लॉरेंस बिश्नोई गिरोह ने मांगी 30 लाख की रंगदारी! कारोबारी खौफजदा

खास बात है कि फर्जी दारोगा अपूर्व राय ने अपने फेसबुक, व्हाट्सएप और सोशल मीडिया पर पुलिस की वर्दी पहन कर फोटो भी लगाई है. रामगढ़ताल थानेदार शशिभूषण राय ने बताया कि आरोपी को हिरासत में लेकर उसके खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है.

रिपोर्ट– कुमार प्रदीप, गोरखपुर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें