गोरखपुर में एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है. जहां दुल्हन ने मनपसंद जेवर और कपड़े ना लाने पर शादी करने से मना कर दिया. यहीं नहीं दुल्हन ने बारात भी वापस लौटा दी. बताया जा रहा है कि जय माल के बाद शादी के समय डाल में गहने नहीं होने और पसंदीदा कपड़े न लाने पर दुल्हन के घर वाले नाराज हो गए और दूल्हे के परिवार वालों से कहासुनी पर उतर गए. देखते ही देखते मामला बढ़ने लगा. गुस्साई दुल्हन ने शादी करने से इंकार कर दिया. जिसके बाद आधी रात को ही दूल्हे के साथ बारात को वापस लौटना पड़ा.
यह पूरा मामला गोरखपुर के गुलरिया थाना क्षेत्र के करमौन गांव का है, जहां खुटहन खास गांव से बारात आई थी. काफी धूमधाम से बरात लड़की के घर पहुंची. लड़की के घर वालों ने बारातियों की खूब आवभगत की, उसके बाद जयमाल का कार्यक्रम भी सकुशल संपन्न हुआ. उसके बाद बारातियों ने भोजन किया. घरवालों को छोड़कर लगभग बराती घर चले गए. बाद में शादी का कार्यक्रम शुरू हुआ. डाल का सामान जब लड़की के घर पर पहुंचा, तो उसको देखकर लड़की के घरवाले नाराज हो गए और इसकी वजह यह थी कि डाल में न तो जेवर था और ना ही दुल्हन के पसंद की साड़ी. जिसके बाद गुस्साई दुल्हन ने शादी से इनकार कर दिया.
लड़के के घर वालों ने लड़की पक्ष के साथ बैठकर काफी मान मनौवल की, लेकिन बात नहीं बनी. इसके बाद दूल्हे को बिना शादी किए ही बारातियों के साथ घर वापस जाना पड़ा. बताया जा रहा है कि सगाई के समय भी दुल्हन ने दूल्हे को नापसंद किया था, लेकिन घरवालों और लड़की के पिता की मर्यादा रखने के लिए उसे दबाव में शादी के लिए राजी होना पड़ा. अभी इस मामले में किसी भी पक्ष से पुलिस को शिकायत नहीं दर्ज कराई गई है.
रिपोर्ट – कुमार प्रदीप, गोरखपुर