Gorakhpur News: गोरखपुर में आज यानी 15 जनवरी को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सुबह करीब 4 बजे गुरु गोरक्षनाथ को खिचड़ी चढ़ाई. गोरखनाथ मंदिर में सुबह से ही हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं के आने का सिलसिला जारी है. यहां मकर संक्रांति पर दूर-दूर से श्रद्धालु गोरखनाथ मंदिर में खिचड़ी चढ़ाने आते हैं.
सूर्य जब धनु राशि से मकर राशि में प्रवेश करता है, तो उस संक्रमण काल को मकर संक्रांति कहते हैं. मकर संक्रांति के पुण्य काल यानी कि सूर्योदय काल में शिव के अवतारी माने जाने वाले गुरु गोरक्षनाथ को पिछली कई सदियों से आस्था की खिचड़ी चढ़ती चली आ रही है. हर साल की तरह इस बार भी गोरक्ष पीठाधीश्वर योगी आदित्यनाथ ने गुरु गोरक्षनाथ को सबसे पहले खिचड़ी चढ़ाई और उसके बाद तड़के चार बजे मंदिर के पट खोल दिये गए.
गोरखपुर में आज ठंड ज्यादा है, लेकिन इसके बावजूद श्रद्धालुओं के आने का सिलसिला लगातार जारी है. लोग रात भर मंदिर के बाहर अपनी बारी का इंतजार करते रहे और जैसे ही पट खुले लोगों ने आस्था की खिचड़ी चढ़ाई. इस मौके पर गोरक्ष पीठाधीश्वर और सीएम योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश और देशवासियों को मकर संक्रांति पर्व की बधाई दी और इस पर्व की महत्ता को बताया.
रविवार को ब्रह्म मुहूर्त में गोरक्ष पीठाधीश्वर ने मकर संक्रांति पर नाथ संप्रदाय के रीत रिवाज से परंपरागत पूजा की. इसके बाद गोरक्ष पीठ और नेपाल नरेश की ओर से खिचड़ी चढ़ाई गई. बताते चलें कि, नेपाल राज परिवार से गोरखनाथ मंदिर में हर साल खिचड़ी चढ़ाने के लिए भेजी जाती है. आज से सवा महीने तक चलने वाले खिचड़ी मेले का शुभारंभ हो गया. मकर संक्रांति पर लाखों की संख्या में श्रद्धालु गुरु गोरक्षनाथ को खिचड़ी चढ़ाने के लिए आते हैं. भीड़ को देखते हुए मंदिर के स्वयंसेवक और पुलिस प्रशासन जगह-जगह पर लगाए गये हैं.
गोरखपुर में खिचड़ी मेले की सुरक्षा 3 लेयर में है, गोरखनाथ मंदिर को सुरक्षा के लिहाज से 4 सुपर जोन और 10 जोन में बांटा गया है. वही मंदिर की सुरक्षा और और व्यवस्थाओं को देखते हुए पूरे इलाके को 25 सेक्टर में भी बांटा गया है और सभी सेक्टर पर एक मजिस्ट्रेट तैनात किए गए हैं. सभी सुपर जोन की निगरानी एडिशनल एसपी रैंक के अधिकारी कर रहे हैं, जबकि जोन की निगरानी सीओ लेवल के अधिकारी को दी गई है. वही सभी सेक्टरों की निगरानी इंस्पेक्टर कर रहे हैं. मंदिर में गोरखपुर की पुलिस के साथ-साथ कई जिले की पुलिस फोर्स भी लगाई गई है.
खिचड़ी मेले में यूपी पुलिस के अलावा एटीएस भी तैनात की गई है, जोकि हर तरह की आतंकी घटना और उनकी साजिश से निपटने के लिए हर समय तैयार रहती है. मंदिर और पूरे मेला परिसर को सीसीटीवी कैमरे से लैस कर दिया गया है और इसकी निगरानी कंट्रोल रूम से की जा रही है. गोरखनाथ मंदिर परिसर में 20 और बाहर 13 सीसीटी टीवी कैमरे लगाए गए हैं.
Also Read: Happy Makar Sankranti 2023 Live: सीएम योगी ने प्रदेशवासियों को दी मकर संक्रांति की शुभकामनाएं
रिपोर्ट –कुमार प्रदीप, गोरखपुर