10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Counting: गोरखपुर में 10 मई को प्रशिक्षित किए जाएंगे 1500 कर्मी, 80 टेबल पर चलेगा मतगणना का कार्य

गोरखपुर में मतगणना के लिए 40 जोड़ी परवल की व्यवस्था की गई है यानी 80 टेबल पर मतगणना का कार्य चलेगा. एक साथ 5 से 7 वोटों के मतों के पार्षद एवं महापौर वार गिनती की जाएगी. इस बार दो चरणों में गिनती की जाएगी.

गोरखपुर. उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में नगर निकाय चुनाव 4 मई को प्रथम चरण में संपन्न हो चुका है. अब 13 मई को होने वाली मतगणना की तैयारी शुरू हो गई है. जिसको लेकर करीब 1500 कर्मियों का प्रशिक्षण 10 मई को एनेक्सी भवन सभागार में दिया जाएगा. नगर निगम चुनाव में मतों की गिनती के लिए 384 कर्मचारी लगाए हैं. मतगणना का कार्य 13 मई को सुबह 8:00 बजे से शुरू हो जाएगा. ईवीएम से वोट पड़ने के कारण नगर निगम क्षेत्र में दोपहर बाद 2:00 बजे तक परिणाम आने की संभावनाएं हैं. नगर निगम क्षेत्र के बूथों पर प्रयोग किए गए ईवीएम और मत पेटियों को गोरखपुर विश्वविद्यालय में तीन अलग-अलग स्थानों पर रखा गया है और वहीं पर मतगणना का कार्य भी होगा.

80 टेबल पर मतगणना चलेगा का कार्य

मतगणना के लिए 40 जोड़ी परवल की व्यवस्था की गई है यानी 80 टेबल पर मतगणना का कार्य चलेगा. एक साथ 5 से 7 वोटों के मतों के पार्षद एवं महापौर वार गिनती की जाएगी. इस बार दो चरणों में गिनती की जाएगी. 4 मई को मतगणना के बाद ईवीएम और मत पेटियों को अलग-अलग स्ट्रांग रूम में रखा गया है. गोरखपुर विश्वविद्यालय नगर निगम क्षेत्र के बूथों पर प्रयोग किए गए ईवीएम और मत पेटकाओं को रखा गया है. उसकी सुरक्षा के लिए व्यापक इंतजाम किए गए हैं. इसी तरह नगर पंचायत चुनाव के बाद ईवीएम और मत पेटिकाओं को स्थानीय तहसील रखा गया है और उसकी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. नगर पंचायत में भी दो चरणों में गिनती की जाएगी.

मतगणना की तैयारी शुरू

सहायक निर्वाचन अधिकारी जे एन मौर्य ने बताया कि मतगणना की तैयारी की जा रही है. मतगणना कर्मियों का प्रशिक्षण 10 मई को आयोजित होगा. गोरखपुर नगर निगम क्षेत्र में 80 वार्ड हैं जिन्हें वार्ड नंबर 80 राप्ती नगर में निर्विरोध निर्वाचन हो चुका है. इस बार को छोड़कर शेष सभी 79 वार्डों में मतों की गिनती होगी. पहले चरण में सुबह 8:00 से 11:00 बजे तक और दूसरे चरण में 11:00 बजे से दोपहर बाद 2:00 बजे तक मतगणना होगी.

Also Read: गोरखपुर: मंडल में चार महीने में सात हजार से अधिक नशे के कारोबारियों पर FIR दर्ज, देवरिया रहा अव्वल
ऐसे होगी वार्डों की मतगणना

  • पहले चरण में वार्ड संख्या 1 से 10 , 21 से 30, 41 से 50, 61 से 70 नंबर वार्डों में मतों की गिनती की जाएगी.

  • दूसरे चरण में वार्ड संख्या 11 से 20, 31 से 40 ,51 से 60 और 71 से 79 नंबर की वार्डों की गिनती की जाएगी.

  • महापौर पद के मतों की गिनती हैं इसी क्रम में चलती रहेगी.

रिपोर्ट- कुमार प्रदीप,गोरखपुर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें