20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों सम्मानित हुए गोरखपुर के जिलाधिकारी, यह है वजह

सिविल सर्विसेज दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री पुरस्कार 2022 के लिए नवाचार श्रेणी में प्रयागराज मेला प्राधिकरण को पुरस्कार के लिए चुना गया. यहां का मेला अधिकारी होने के नाते विजय किरण आनंद एवं आयुक्त होने के कारण आशीष कुमार गोयल को प्रधानमंत्री के हाथों पुरस्कृत किया गया.

Gorakhpur News: गोरखपुर के जिलाधिकारी विजय किरन आनंद को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों प्रधानमंत्री पुरस्कार 2022 से सम्मानित किया गया. सिविल सर्विसेज दिवस के अवसर पर नई दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित कार्यक्रम में प्रधानमंत्री ने जिलाधिकारी को स्मृति चिन्ह और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया. बता दें, जिलाधिकारी विजय किरन आनंद को यह पुरस्कार प्रयागराज मेला प्राधिकरण का मुख्य कार्यपालक अधिकारी/मेला अधिकारी रहते हुए बेहतर प्रबंधन के लिए दिया गया है.

सिविल सर्विसेज दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री पुरस्कार 2022 के लिए नवाचार श्रेणी में प्रयागराज मेला प्राधिकरण को पुरस्कार के लिए चुना गया. यहां का मेला अधिकारी होने के नाते विजय किरण आनंद एवं आयुक्त होने के कारण आशीष कुमार गोयल को प्रधानमंत्री के हाथों पुरस्कृत किया गया.

Also Read: पवन हंस वॉल्वो पांच घंटे में पहुंचायेगी लखनऊ से गोरखपुर, मुंबई-वाराणसी के लिये स्पेशल ट्रेन

बता दें, कोरोना संक्रमण के चलते एक साल पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन नहीं किया गया था. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की विशेष रूचि के कारण प्रयागराज में दिव्य कुंभ, भव्य कुंभ का आयोजन हुआ और पूरे विश्व में इसकी सराहना की गई और मेला अधिकारी के रूप में विजय किरन आनंद ने यहां बेहतर प्रबंधन किया था.

Also Read: CM योगी ने गोरखपुर मंडल के अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों के साथ की समीक्षा बैठक, दिये ये निर्देश

बता दें, 24 विभागों ने संयुक्त रूप से इसकी जिम्मेदारी निभाई थी. श्रद्धालुओं की बेहतर सुविधा के लिए मेला में 797 परियोजनाओं पर काम किया गया था. मेले के सफल आयोजन के बाद 15% बजट भी शासन को वापस किया गया था.

रिपोर्ट- कुमार प्रदीप

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें