18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गोरखपुर में नशा करने से रोका तो पिता ने बेटे पर चाकू से किए कई वार, भीड़ जुटी तो खुद को किया जख्मी

राहुल ने जैसे ही जैकेट निकाली, पिता नशे की गोली खाने लगा. जब बेटे ने मना किया तो वो भड़क गया. इसके बाद पिता ने चाकू निकाला और राहुल के सिर, हाथ, गर्दन और चेहरे पर वार किए.

Gorakhpur News: नशे की लत जो न कराए. बेटे से ज्यादा प्यारा नशा हो गया. उसने पिता को नशे की गोली खाने से क्या रोका उसने आपा खो दिया. 12 साल के बेटे पर चाकू के कई वार कर उसे लहूलुहान कर दिया. शोरगुल पर भीड़ जुटी तो उसने अपने पेट में भी चाकू घोंप लिया. लोगों ने दोनों को अस्पताल में दाखिल कराया. बड़हलगंज इलाके के तीहामुहम्मदपुर की घटना की सूचना नहीं दी गई है.

जानकारी के मुताबिक देवरिया जनपद के रुद्रपुर थाना क्षेत्र के पिड़हनी गांव निवासी राहुल (12) अपनी बहन कविता के घर तीहा मुहम्मदपुर में रहकर पढ़ाई कर रहा है. वहीं, मंगलवार की रात राहुल के पिता रामबदन (45) अपनी बेटी के घर आए थे. बुधवार की सुबह वो खाना खाकर साइकिल से राहुल को लेकर निकले. गांव में ही एक स्कूल के पास पहुंचकर अचानक उसने राहुल से अपनी जैकेट निकालने को कहा.

राहुल ने जैसे ही जैकेट निकाली, पिता नशे की गोली खाने लगा. जब बेटे ने मना किया तो वो भड़क गया. इसके बाद पिता ने चाकू निकाला और राहुल के सिर, हाथ, गर्दन और चेहरे पर वार किए. शोर सुनकर लोगों को आता देख उसने खुद भी अपने पेट में चाकू घोंप लिया. इस दौरान मौके पर हंगामा मच गया.

घायल राहुल ने बताया कि उसकी मां मनभावती और पिता रामबदन दिल्ली में रहते हैं. एक महीने पहले ही वो दिल्ली से घर वापस लौटे थे. मंगलवार की रात उससे मिलने बहन के घर आए थे. राहुल ने बताया कि पिता हमेशा घर पर मां से झगड़ा करते रहते थे. इसी कारण वो बहन के घर रहकर पढ़ाई करता है.

Also Read: Gorakhpur News: गोरखपुर में भीख मांगने वाले को मिला मोबाइल, वापस लौटाया तो रिटर्न गिफ्ट में लिया स्वेटर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें