21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Gorakhpur News: गोरखपुर में घर-घर लगेगी वैक्सीन, 30 मोबाइल वैक्सीनेशन वैन को हरी झंडी दिखाकर किया गया रवाना

Gorakhpur News: गोरखपुर में अब घर-घर जाकर लोगों को वैक्सीन लगायी जाएगी. अपर जिलाधिकारी ने सोमवार को 30 मोबाइल वैक्सीनेशन वैन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.

Gorakhpur News: गोरखपुर में सोमवार को कोविड-19 टीकाकरण के लिए 30 मोबाइल वैक्सीनेशन वैन को अपर जिलाधिकारी विनीत कुमार सिंह ने जिलाधिकारी कार्यालय से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इसके जरिये प्रत्येक गांव में जाकर, जो लोग टीकाकरण से वंचित हैं या किसी शारीरिक रूप या किसी अन्य कारण से टीकाकरण नहीं करा पाये हैं, उनका टीकाकरण किया जाएगा. प्रत्येक गाड़ी से 300 लोगों का वैक्सीनेशन कराने का लक्ष्य है. इसकी मॉनिटरिंग जिला प्रशासन द्वारा की जाएगी.

अपर जिलाधिकारी विनीत कुमार सिंह ने बताया कि गोरखपुर जनपद में कुल 30 टीका एक्सप्रेस वाहन का शुभारंभ किया गया है. ये सभी वाहन जिले के प्रत्येक गांव में जाएंगे. जो शेड्यूल बना हुआ है, उसके अनुसार टीकाकरण से छूटे हुए लोगों को टीका लगाया जाएगा.

Also Read: Navratri 2021: योगी आदित्यनाथ के गोरखपुर में सालों पुरानी रामलीला, विजयादशमी पर खास आयोजन

अपर जिलाधिकारी ने बताया कि प्रत्येक गाड़ी का 300 टीका लगाने का लक्ष्य है. इस तरीके से हम प्रयास करेंगे कि गोरखपुर जनपद में जो भी लोग कोविड-19 टीकाकरण से बचे हुए हैं, उन सभी को टीका लगाया जा सके.

Also Read: Gorakhpur News: मनीष गुप्ता हत्याकांड में आरोपी पुलिसकर्मी जगत नारायन सिंह और अक्षय मिश्रा गिरफ्तार

रिपोर्ट- अभिषेक पांडेय, गोरखपुर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें