11.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गोरखपुर: अब जल्द ही लोगों का होगा खुद का आशियाना, GDA अगले सप्ताह से शुरू करेगा आवास और भूखंडों की बुकिंग

खोराबार आवास एवं मेडिसिटी योजना का 28 मार्च को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शिलान्यास किया था. जिसके बाद गोरखपुर विकास प्राधिकरण ने खोराबार टाउनशिप में 10 अप्रैल के बाद से बुकिंग शुरू करेगा.

गोरखपुर : खोराबार आवास एवं मेडिसिटी योजना का 28 मार्च को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शिलान्यास किया था. जिसके बाद गोरखपुर विकास प्राधिकरण ने खोराबार टाउनशिप में 10 अप्रैल के बाद से बुकिंग शुरू कराएगा. एनवायरमेंट क्लीयरेंस के लिए आवेदन की जिम्मेदारी कंसंट्रेट को दी जा चुकी है और जल्द ही (रेरा) रियल एस्टेट नियामक प्राधिकरण आवेदन कर दिया जाएगा. गोरखपुर विकास प्राधिकरण योजनावार आवासों की बुकिंग शुरू करेगा. जीडीए उपाध्यक्ष महेंद्र सिंह तंवर ने बताया की गोरखपुर के खोराबार टाउनशिप एवं मेडिसिटी योजना को लेकर छोटी-छोटी औपचारिकताएं जो बची हुई हैं उनको पूरा करने का कार्य चल रहा है. 10 अप्रैल के बाद टाउनशिप में आवासीय भूखंडों की बुकिंग शुरू कर दी जाएगी. बताते चलें खोराबार टाउनशिप में 60 से लेकर 300 वर्ग मीटर तक भूखंड उपलब्ध होगी. सबसे छोटा भूखंड करीब 650 वर्ग मीटर का होगा सबसे बड़ा भूखंड 3230 वर्ग मीटर के करीब होगा इनकी कीमत का गोरखपुर विकास प्राधिकरण घोषणा करेगा.

जल्द ही बुकिंग कार्य होगा शुरू

खोराबार टाउनशिप बहुप्रतीक्षित योजना है और इसकी जो बची हुई और औपचारिकता है वो गोरखपुर विकास प्राधिकरण द्वारा पूरी की जा रही है जिसके बाद से इसकी बुकिंग का कार्य शुरू हो जाएगा. इस योजना में भूखंड के साथ एलआईजी, सुपर एलआईजी ,एमआईजी के आवास भी उपलब्ध होंगे. जीडीए उपाध्यक्ष महेंद्र सिंह तंवर द्वारा इस योजना की प्रगति को लेकर नियमित रूप से समीक्षा की जा रही है. खोराबार के साथ ही मानबेला के रोहिणी एनक्लेव, तारामंडल के गोरक्ष एनक्लेव भाग दो एवं ग्रीन वुड योजनाओं में बुकिंग शुरू होगी. आपको बता दें कि खोराबार में बहुमंजिला भवन के जहां पर एक से अधिक टावर बनना है. वहां पर पहले एक टावर में आवासों की बुकिंग शुरू होगी उसके बाद उस पावर का निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा बुक कराए हुए लोगों को उनके मकान का कब्ज़ा देने के बाद दूसरे टावर के बुकिंग के बाद उसका टावर का निर्माण कार्य शुरू होगा.

जानिए कहां कितने प्लैट हैं

खोराबार में फ्लैट

ईडब्ल्यूएस 512 फ्लैट

एलआईजी के 512 फ्लैट

सुपर एलआईजी के 528 फ्लैट

एमआइजी के 528 फ्लैट

तारामंडल फ्लैट

एलआईजी के 528 फ्लैट

सुपर एलआईजी के 528 फ्लैट

राप्ती नगर विस्तर योजना

रोहिणी एंक्लेव में 528 फ्लैट

रिपोर्ट– कुमार प्रदीप, गोरखपुर

Also Read: गोरखपुर के राजघाट पुल से आजाद चौक तक होगा नो वेंडर जोन, जाम की समस्या से मिलेगी निजात

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें