Gorakhpur News: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने दूसरे कार्यकाल के 30 दिन के अंदर समाज में उपेक्षित रहे किन्नर समाज को मुख्यधारा से जोड़ने, नौकरी देने, राशन कार्ड सहित सभी बुनियादी सुविधाओं को मुहैया कराने के लिए अधिकारियों को दिशा निर्देश दिया है. इसी कड़ी में मुख्यमंत्री की पहल पर गोरखपुर नगर निगम द्वारा चलाई जा रही इलेक्ट्रिक बस सेवा में किन्नर समाज के शिक्षित लोगों को साक्षात्कार लेकर नौकरी देने का काम किया जा रहा है.
गोरखपुर में पांच किन्नरों का साक्षात्कार हुआ था, जिसमें तीन किन्नरों को नौकरी ज्वाइन कराई गई है. नौकरी पाने के बाद किन्नर बहुत खुश दिखाई दिए और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को इसके लिए बधाई भी दी. उन्होंने कहा कि योगी आदित्यनाथ किन्नर समाज को नौकरी देकर समाज के मुख्यधारा से जोड़ने और आर्थिक रूप से मजबूत करने का कार्य किए हैं.
Also Read: Gorakhpur News: गोरखपुर में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, लाखों की नगदी के साथ लुटेरे गिरफ्तारकिन्नर वेलफेयर कमेटी की सदस्य किन्नर एकता ने बताया कि किन्नर समाज को आई कार्ड, राशन कार्ड एवं अन्य बुनियादी सुविधाएं प्रदान करने के लिए गोरखपुर के मुख्य विकास अधिकारी के साथ उनकी बैठक हुई है. किन्नर समाज के लोगों को एक महीने के अंदर रजिस्ट्रेशन कराकर सारी मूलभूत सुविधाएं और योजनाओं का लाभ दिया जाएगा.
योगी आदित्यनाथ की पहल पर गोरखपुर नगर निगम द्वारा चलाई जा रही इलेक्ट्रिक बस सेवा में अब किन्नर समाज के लोग भी अपना योगदान देंगे. इस कार्य के हो जाने से किन्नर समाज के लोगों में काफी खुशी देखने को मिल रही है.
किन्नर समाज की महामंडलेश्वर कनकेश्वरी नंदगिरी ने बताया कि सिटी बस में किन्नरों को नौकरी देने का कार्य बहुत ही सराहनीय है, जिससे आने वाले पीढ़ी पढ़ लिखकर नौकरी कर सकेगी. इसके लिए वह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की पहल की सराहना करती हैं और उनको धन्यवाद देती हैं.
रिपोर्ट- कुमार प्रदीप