13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Kushinagar: अंतिम सांस तक लड़कर बहादुर बिटिया ने 5 लोगों को बचाया, फिर मौत के गोद में सो गयी पूजा

Kushinagar Accident: जिस समय यह हादसा हुआ उस समय उस हादसे में पूजा अपनी मां के साथ कुएं में गिर गई थी. पूजा ने मरने मरने से पहले अपनी मां समेत 5 लोगों की जान बचाई.

Kushinagar Accident: कुशीनगर में हुआ हादसा देखकर हर कोई सहम गया. गांव में तो कोहराम मचा ही लेकिन अस्पताल में जो मंजर था, वह धड़कन रोक देने वाला था. बुधवार की रात 10 परिवारों के 13 लोगों की दर्दनाक मौत से पूरा गांव कराह उठा. गांव में सिर्फ शोर और सिसकियां सुनाई दे रही थी. नौरंगिया गांव की स्कूल टोला में हुए हादसे में मरने वाले 13 लोगों में एक जांबाज पूजा यादव भी शामिल थी.

जिस समय यह हादसा हुआ उस समय उस हादसे में पूजा अपनी मां के साथ कुएं में गिर गई थी पूजा सेना में भर्ती होने की तैयारी कर रही थी और कुछ दिन पहले ही वह अपने गांव आई थी. पूजा ने मरने मरने से पहले अपनी मां समेत 5 लोगों की जान बचाई. गांव वालों की मानें तो जिस वक्त यह हादसा हुआ काफी अंधेरा था और डूबने वालों में पूजा के साथ उसकी मां भी थी. लेकिन पूजा ने बिना जान की परवाह किए बगैर रस्सी और शिर्डी के सहारे अपनी मां को सबसे पहले कुएं से बाहर निकाला.

Also Read: Kushinagar Accident: शादी के जश्न में कुआं बन गया काल…यहां चुनाव से पहले आते हैं यमराज

मां को निकालने के बाद बाद कहां एक एक कर चार अन्य लोगों को भी बाहर निकाला पूजा एक-एक कर लोगों को ऊपर खींच कर उनको थमाना शुरू की. पूजा ने अपनी मां लीलावती यादव सहित अनूप, उपेंद्र ,रंजू ,रीता की जान बताने के बाद छठी जान बचाने में लगी हुई थी. तभी अचानक उसका पैर सीढ़ियों से फिसल गया और वह पानी में डूब गई पूजा की यह जांबाजी लोगों के दिल और दिमाग में सदैव जिंदा रहेगी.

पूजा सेना में जाने की कर रही थी तैयारी 

आपको बता दें पूजा सेना में भर्ती होने के लिए तैयारी कर रही थी बचपन से ही इन्हें खेलकूद का काफी शौक था. पूजा BA द्वितीय वर्ष की छात्रा थी पूजा के दो जुड़वा भाई भी हैं जो कक्षा 9 की पढ़ाई कर रहे हैं पूजा अपनी देखरेख में उनको भी सेना में भर्ती होने के लिए तैयारी कर आती थी. पूजा के पिता जम्मू कश्मीर में सेना में हवलदार पद पर कार्यरत है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें