Gorakhpur: गोरखपुरवासियों के लिए अहम खबर है. बिजली निगम के बिलिंग साफ्टवेयर के अपग्रेड किए जाने के मद्देनजर 11 जुलाई तक ऑनलाइन बिलिंग सिस्टम पूरी तरह से बंद रहेगा. इस वजह से बिलिंग और बिल सुधार से जुड़े कार्य नहीं होंगे.
मीटर बदलने, कनेक्शन काटने या दोबारा जोड़ने के काम पहले की तरह जारी रहेगा. इस मामले में गोरखपुर में विद्युत वितरण खंड नगरी के अधीक्षण अभियंता इंजीनियर लोकेंद्र बहादुर सिंह ने बताया कि बिलिंग सॉफ्टवेयर को और बेहतर बनाने के लिए का कार्य शुरू हो रहा है . ऐसे में जो बिजली उपभोक्ता इस दौरान बिजली का बिल जमा करने की सोच रहे हैं, उन्हें इंतजार करना होगा. 11 जुलाई के बाद सभी कार्य पहले की तरह शुरू कर दिए जाएंगे.
गोरखपुर के साथ-साथ कुशीनगर, देवरिया और महराजगंज के उपभोक्ताओं के बिल से जुड़े कार्य प्रभावित रहेंगे. उन्होंने बताया कि उपभोक्ताओं के गलत बिल में सुधार का काम नहीं होगा. यह कार्य 11 जुलाई की शाम छह बजे तक प्रभावित रहेगा. इस वजह से काउंटर पर बिल जमा करने, बिल बनाने, नाम परिवर्तन, विद्युत भार बढ़ाने या घटाने सहित अन्य ऑनलाइन कार्य प्रभावित रहेंगे.
Also Read: प्रयागराज में महिला दुकानदार से चार किलो टमाटर की लूट, 10 रुपए की खरीद को लेकर हुआ विवाद, जानें मामला
इस बीच गोरखपुर महानगर के कई मोहल्लों में फाल्ट होने के कारण हो रही बिजली कटौती से लोगों को परेशान होना पड़ रहा है. मोहद्दीपुर बिजली घर से करीब तीन घंटे तक आपूर्ति बाधित रही. बिजली कर्मियों ने गड़बड़ी दूर कर आपूर्ति बहाल की है.
वहीं महानगर के सिविल लाइन, नॉर्मल, दुर्गावाणी बिजली घर के अंतर्गत आने वाले क्षेत्र में भी बिजली नहीं रहने से लोगों को परेशान होना पड़ रहा है. बिजली अधिकारियों की मानें तो वर्षा के चलते कई जगहों पर दिक्कत आई है. इसे दुरुस्त करवा लिया गया है. सभी जगह पर विद्युत आपूर्ति बहाल कर दी गई है. उन्होंने बताया कि बिजली कर्मियों को शिकायतों के त्वरित निस्तारण के निर्देश दिए गए हैं.
रिपोर्ट–कुमार प्रदीप, गोरखपुर