25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पीएम मोदी 20 अक्टूबर को कुशीनगर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का करेंगे शुभारंभ, मेडिकल कॉलेज की भी रखेंगे आधारशिला

पीएम मोदी 20 अक्टूबर को कुशीनगर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का शुभारंभ करेंगे. इसके अलावा, यहां वह मेडिकल कॉलेज की आधारशिला भी रखेंगे.

  • भगवान बुद्ध की महानिर्वाण स्थली कुशीनगर से उड़ेगी अंतरराष्ट्रीय उड़ानें

  • 20 तारीख को प्रधानमंत्री करेंगे कुशीनगर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का शुभारंभ

  • श्रीलंका के पहले राष्ट्रपति विलियम गोपालावा के साथ 125 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल आएगा कुशीनगर

  • कुशीनगर में मेडिकल कॉलेज का शिलान्यास करेंगे प्रधानमंत्री

कुशीनगर/गोरखपुर: पूर्वांचल वासियों को एक और सौगात मिलने वाली है. भगवान बुद्ध की महानिर्वाण स्थली कुशीनगर से अब अंतरराष्ट्रीय उड़ानों की सुविधा मिलने जा रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 20 अक्टूबर को कुशीनगर आ रहे हैं. यहां वह मेडिकल कॉलेज और अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का उद्घाटन करेंगे. अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के उद्घाटन में पहली फ्लाइट श्रीलंका से आएगी. इस फ्लाइट में श्रीलंका के पहले राष्ट्रपति विलियम गोपालावा के साथ 125 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल मौजूद रहेगा. इस फ्लाइट से बौद्ध भिक्षु भी कुशीनगर आएंगे.

जानें क्या है खास

कुशीनगर हवाई अड्रा उत्तर प्रदेश का तीसरा अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट है. यह प्रदेश के सबसे बड़े रनवे वाला एयरपोर्ट है जिसकी कुल लंबाई तकरीबन 3.2 किलोमीटर है. यह हवाई अड्डा तकरीबन 600 एकड़ में बनाया गया है.

Also Read: मनीष गुप्ता केस में फरार पुलिसकर्मियों पर इनाम घोषित, गोरखपुर में हुई थी कानपुर के व्यवसायी की हत्या
जनसभा को संबोधित करेंगे मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस कार्यक्रम के दौरान एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे, जिसमें ज्यादा से ज्यादा भीड़ को जुटाने का लक्ष्य दिया गया है. इसी बहाने पूर्वांचल की तकरीबन 10 जिलों के मतदाताओं को भी साधने की कोशिश की जाएगी.

Also Read: UP में गैस सिलेंडर ढोने से मुक्ति, गोरखपुर में CM योगी आदित्यनाथ ने किया PNG का उद्घाटन

(रिपोर्ट- अभिषेक पांडेय, गोरखपुर)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें