Road Accident in Gorakhpur: गोरखपुर में रविवार सुबह तेज रफ्तार ट्रक ने एक पिकअप को टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि पिकअप अनियंत्रित होकर फोरलेन से नीचे गिर गई. इस हादसे में दो मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पांच गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना के बाद ट्र्क चालक मौके से फरार हो गया.
मामले की जानकारी ग्रामीणों ने पुलिस को दी. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने तीन एंबुलेंस के जरिये घायलों को जिला अस्पताल भिजवाया. यहां से उन्हें मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है. मृतक मजदूरों के शव को मोर्चरी में रखवाया गया है. घटना के बारे में परिजनों को सूचना दे दी गई है.
Also Read: Gorakhpur News: फरार इनामी सपा नेताओं सहित कई उपद्रवियों का पोस्टर बाजारों में चस्पा, पड़ रहे छापे
मिली जानकारी के मुताबिक, बिहार के मोतिहारी जिले के रहने वाले 17 मजदूर काम की तलाश में पिकअप गाड़ी पर सवार होकर शिमला जा रहे थे. इसी दौरान ट्रक ने उनकी गाड़ी को पीछे से टक्कर मार दी. घटना की सूचना मिलने पर रामगढ़ताल के थानेदार सुशील कुमार शुक्ला और आजाद नगर चौकी प्रभारी पुरुषोत्तम आनंद सिंह हमराहियों के साथ मौके पर पहुंचे. उन्होंने घायलों को उठाकर एंबुलेंस में बैठाया और जिला अस्पताल भेजा, जहां से उन्हें मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया.
Also Read: Gorakhpur News: महंगा हुआ सफर, आज से टोल प्लाजा पर नई दरें लागू, जानें जेब पर कितना पड़ेगा असर
जिन मजदूरों की सड़क हादसे में मौत हो गई है, उनके नाम अरुण पासवान (28) और नौनक ठाकुर (20) है. दोनों मोतिहारी जिले के लतियाही बाजार के रहने वाले थे. हादसे में त्रिलोचन शर्मा, बृजेश पटेल, सुधीर कुमार, अमित और भरत पांडेय गंभीर रूप से घायल हो गए.
एक तेज रफ्तार ट्रक ने पीछे से पिकअप में टक्कर मार दी है, जिससे दो मजदूरों की मौत हो गई है. सभी का इलाज जारी है. फरार ट्रक चालक की तलाश की जा रही है. घटना के बारे में परिजनों को सूचना दी गई है. उनके आने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.
सुशील कुमार शुक्ला, इंस्पेक्टर रामगढ़ताल